- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 12 May 2018

खराब TRP की वजह से बंद होगा प्रियंका चोपड़ा का टीवी शो ‘क्वांटिको’


गौरतलब है कि इस शो में प्रियंका चोपड़ा एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं. खास बात ये है कि प्रियंका इस शो में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से दो बार पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.


ABC cancels Priyanka Chopra’s ‘Quantico’, Will not return with season 4

एबीसी नेटवर्क ने खराब टेलीविजन रेटिंग के कारण प्रियंका चोपड़ा स्टारर टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है. साथ ही कीफर सदरलैंड की ‘डेजिग्नेटिड सर्वाइवर’ और कई अन्य टीवी सीरिज का भी प्रसारण बंद किया जाएगा.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सीज़न 3 का प्रसारण पिछले महीने ही शुरू हुआ था. इस सीज़न का प्रसारण मध्य जुलाई तक जारी रहेगा. ‘नील्सन लाइव प्लस सेम डेटा’ के मुताबिक 18-49 साल के आयु वर्ग में ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन की तीन कड़ियों की औसत रेटिंग 0.5 थी और दर्शकों की संख्या महज 23 लाख थी.


वैरायटी की रिपोर्ट की मानें तो गिरते रेटिंग के चलते इसके मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. अब ये शो अपने चौथे सीज़न के साथ वापसी नहीं करेगा.

गौरतलब है कि इस शो में प्रियंका चोपड़ा एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं. खास बात ये है कि प्रियंका इस शो में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से दो बार पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं.

प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर थी. अब जब उनका शो वहां बंद हो रहा है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका एक बार फिर हिंदी सिनेमा की ओर कदम बढ़ा सकती हैं.

हालांकि प्रियंका चोपड़ा इस शो के बंद होने से पहले ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत के लिए चुनी जा चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot