- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 12 May 2018

मां-बाप की शादी से पहले ही पैदा हो गई थी यह एक्ट्रेस, दो साल तक मां ने ऐसे किया गुजारा



Shruti Haasan

फिल्मी दुनिया के स्टार्स की लाइफ कुछ अलग ही तरह की होती है। उनका पारिवारिक जीवन और लव अफेयर्स अकसर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में बात करेंगे साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन की...बता दें कि श्रुति अपने माता-पिता की शादी के पहले ही हो चुकी थीं...

Shruti Haasan

जी हां, साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। श्रुति की मां का नाम सारिका ठाकुर हैं जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 

shruti haasan

रअसल, श्रुति का जन्म 1986 में हुआ था। कमल हासन और सारिका की शादी साल 1988 में हुई थी। 

श्रुति हसन

मां-बाप की शादी के समय श्रुति दो साल की थीं। बता दें कि कमल ने अपनी पहली पत्नी वानी गनपथी को तलाक देकर सारिका से शादी की थी।

shruti haasan

कमल ने सारिका को भी 2004 में तलाक दे दिया है। कमल की तीसरी पत्नी का नाम गौतमी तादिमाला है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot