- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 12 May 2018

जेनिफर विगेंट के फैंस हो जाएंगे खुश, TRP की टॉप 10 लिस्ट में इस शो को मिली जगह



BARC रिपोर्ट ने इस बार सरप्राइज करने वाला टीआरपी लिस्ट जारी किया है। 'बेपनाह' सीरियल के फैंस के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से इसे टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है। अच्छी ओपनिंग के बावजूद यह शो लंबे समय से टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो गया था। आगे की स्लाइड में देखिए कौन सा शो किस पोजिशन पर रहा। 

Kundali Bhagya

1.कुंडली भाग्य
लगता है टीआरपी लिस्ट की टॉप पोजिशन से नीचे आने का इस शो का कोई इरादा नहीं है। पिछले 3-4 महीने से 'कुंडली भाग्य' पहले स्थान पर बना हुआ है। शो में दिखाया जाने वाला ड्रामा और रोमांस लोगों का काफी पसंद आ रहा है।

2.कुमकुम भाग्य
पिछले 2-3 हफ्तों के बाद एक बार फिर से 'कुमकुम भाग्य' दूसरे स्थान पर काबिज रहा। मिशाल रहेजा की एंट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा।

ishq subhan allah

3.इश्क सुभानअल्लाह
दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंचे इस शो में दर्शक शायद रोमांटिक सीन देखना चाहते हैं। 

4.ये रिश्ता क्या कहलाता है
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ये शो चौथे नंबर पर बरकरार है। शायद इसमें दिखाए जाने वाले प्रेगनेंसी ट्रैक से लोग बोर होने लगे हैं।

Kulfi kumar bajwala

5.शक्ति-अस्तित्व के अहसास की
विवियन डीसेना और रुबीना दिलाइक का यह सीरियल पांचवें नंबर पर कायम है।

6.कुल्फी कुमार बाजेवाला
ये शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा और धीरे-धीरे टीआरपी की लिस्ट में ऊपर आ रहा है। इस हफ्ते यह छठे नंबर पर रहा।

ye hain mohobbatein

7.ये है मोहब्बतें
रमन और इशिता की लव स्टोरी पर आधारित ये शो छठे से सातवें नंबर पर खिसक गया है।

8.तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब टीवी पर आने वाला ये पॉपुलर कॉमेडी शो आठवें नंबर पर बरकरार है।

bepannaah jennifer winget

9.इश्क में मरजावां
लंदन ट्विस्ट दर्शकों को रास आया और टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा।

10.बेपनाह
जेनिफर विंगेट का ये शो शुरुआत में पांचवें पोजिशन पर था, लेकिन उसके बाद लंबे समय तक टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया था। अब एक बार फिर से इसे टॉप 10 की लिस्ट में जगह मिली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot