- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 23 May 2018

'तारीफें' गाने में करीना-सोनम का HOT अवतार देखकर ये था पति सैफ और आनंद का रिएक्शन


सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान की 'वीरे दी वेडिंग' का गाना 'तारीफां' लोगों को पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने में सोनम औऱ करीना के बोल्ड अंदाज को देखकर उनके पतियों यानि आनंद और सैफ का क्या रिएक्शन था?

reaction of anand ahuja and saif ali khan's on bolt song tareefan, kareena kapoor , sonam kapoor

सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान की 'वीरे दी वेडिंग' का गाना 'तारीफां' लोगों को पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने में सोनम औऱ करीना के बोल्ड अंदाज को देखकर उनके पतियों यानि आनंद और सैफ का क्या रिएक्शन था? फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर खुद दोनों ने इस बारे में बात की है.

फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान जब ये आनंद और सैफ के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो करीना ने कहा कि मैं पब्लिकली नहीं बता सकती कि सैफ का रिएक्शन क्या था. वहीं, अपने बोल्ड अंदाज और बयान के लिए मशहूर सोनम ने बताया कि जब आनंद ने ये गाना देखा तो उन्होंने कहा 'बेबी यू लुक सो हॉट'.


सोनम-करीना की बॉन्डिंग है खास

सोनम और करीना के दोस्ती बेहद खास है और इस दोस्ती में करिश्मा और रिया भी बेहद अहम भूमिका निभाती हैं.  दोनों की दोस्ती पर बात करते हुए सोनम ने कहा, ''मैं और करीना बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती 15 साल पुरानी है. यहां तक कि सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि लोलो (करिश्मा) भी मेरी दोस्त हैं. हम लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी है जिसमें मैं , रिया, करीना और करिश्मा हैं. इस ग्रुप का नाम हमने दिया है 'कपूर गर्ल्स'.हम इस ग्रुप एक दूसरे की तस्वीरें भी शेयर करते हैं.''

फ्लाइट में तैयार हुआ था गाना

 संगीतकार, संगीत निर्माता, गीतकार और रैपर करण ने कहा, "तारीफें' के साथ अपनी ध्वनि और ब्रांड का संगीत पेश करने पाना एक शानदार अनुभव है. यह गीत मेरे आईपैड पर मुंबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान बना है."बॉलीवुड में संगीत निर्माता के रूप में उनके 20 से अधिक गीत हिट हुए हैं. उन्होंने प्रीतम और शंकर-एहसान-लॉय जैसे संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है और 'दिलवाले', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के हिट गीत दिए हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot