- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 23 May 2018

                                                         


बिग बी की 44 साल की बेटी करने जा रही है एक्टिंग डेब्यू, पापा के साथ ऑटो में किया सफर


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एक्टिंग में आज डेब्यू कर लिया है. ये उनके लिए बहुत खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपने अभिनय के करियर का आगाज अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ किया है. आज दोनों ने मुंबई में साथ में शूटिंग की है जिसकी कुछ तस्वीरें देखने को मिली है.

shweta bachchan nanda had a ride in auto with father amitabh bachchan


 मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ऑटो की सवारी करते नजर आए. बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा, "मैं आज यात्रा के पसंदीदा माध्यम ऑटो से काम पर गया. आप इसे ऑटो रिक्शा, ऑटो, रिक कुछ भी कह सकते हैं."

अमिताभ ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह और श्वेता ऑटो रिक्शा में बैठे हैं. बैठी अपनी बेटी की भी तस्वीर साझा की. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ छड़ी पकड़े हुए ऑटो चालक से बात करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने लिखा, "हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखने वाले ऑटो चालक शरीक से जब मैंने पूछा कि आप दिन में कितना कमा लेते हो तो उसने कहा 1,500 से 1,800 और जब शूट के लिए रिक्शा जाता है तो 5,000 या उससे ज्यादा भी कमा लेता है."


बता दें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने एक्टिंग में आज डेब्यू कर रही हैं. ये उनके लिए बहुत खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने अपने अभिनय के करियर का आगाज अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ किया है. दोनों ने मुंबई में साथ में शूटिंग की है जिसकी कुछ तस्वीरें देखने को मिली है. ये शूटिंग किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए है. इन तस्वीरों में श्वेता बच्चन साधारण सूट-सलवार में दिख रही हैं. वहीं बिग बी भी पैंट और शर्ट पहने उनके पास बैठे हुए हैं. उनके बाल  सफेद दिख रहे हैं.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot