श्रीदेवी के निधन के 20 दिन बाद बेटी के साथ इस एक्ट्रेस की फिल्म देखने पहुंचे बोनी कपूर

श्रीदेवी का निधन हुए 20 दिन बीत चुके हैं। कपूर फैमिली के सभी सदस्य अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं। वहीं जाह्नवी ने भी अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग कर दी है। अब बोनी कपूर ने इस सच्चाई को अपनाकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।

पिछली रात बेटी खुशी के साथ बोनी फिल्म 'हिचकी' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी और खुशी पहली बार मूवी देखने पहुंचे थे। खबरों की मानें तो बोनी कपूर श्रीदेवी की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते हुए एक ओपन लेटर लिखा था। जाह्नवी ने अपने पापा की हालत को बयां करते हुए कहा था, 'मैंने और खुशी ने तो सिर्फ मां खोई है लेकिन पापा ने अपनी जान को खोया है।'

इस मुश्किल घड़ी में कपूर फैमिली का हर सदस्य एक-दूसरे के साथ खड़ा है। अर्जुन कपूर और अंशुला अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी-खुशी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। जाह्नवी अपनी मां के सपने को पूरा करने में जुट गई हैं। सेट पर जाह्नवी एक के बाद एक पर्फेक्ट शॉट देकर सभी को चौंका रही हैं।

जाह्नवी चाहती हैं कि उनकी यह फिल्म सुपरहिट हो। यही श्रीदेवी के लिए जाह्नवी की असली श्रद्धांजलि होगी। बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था। 28 फरवरी को मुंबई में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ था।
No comments:
Post a Comment