फैमिली को छोड़ रणबीर कपूर की मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं आलिया

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना 25वां जन्मदिन परिवार वालों को छोड़ रणबीर कपूर की मां के साथ मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर पहले से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, ऐसे में इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद खबरों का बाजार गर्म हो गया है।

इससे पहले आप भी इन तस्वीरों को देख अपनी राय बनाएं हम आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं। जिस वजह से आलिया बर्थडे मनाने के लिए अपने घर नहीं जा सकीं।

आलिया को अपने घर की कमी महसूस न हो इसलिए उनके प्यारे दोस्त अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने उनके बर्थडे के लिए सरप्राइज पार्टी दी। इस मौके पर पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी शामिल हुईं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत टीम के बाकी लोगों के साथ आलिया ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।

आलिया के बर्थडे की कुछ तस्वीरें नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। आलिया की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- Birthday girl in her own world

बता दें,'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। अयान मुखर्जी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। यह एक ट्रायलॉजी सीरीज है। जिसका पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा।
No comments:
Post a Comment