- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 12 May 2018

सोनम के बाद अब जाह्नवी को भी मिली कांस में एंट्री, वजह बनीं श्रीदेवी


Janhvi Kapoor and Sridevi

कांस फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर के बाद अब उनकी छोटी बहन जाह्नवी कपूर भी शामिल होंगी। हालांकि, वह सोनम की तरह किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए नहीं जाने वाली हैं। ना ही उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की यहां स्क्रीनिंग होने वाली हैं। मगर इन सबसे बढ़कर एक खास वजह से इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने उन्हें न्योता भेजा है।

Sridevi

जाह्नवी कपूर के साथ बहन खुशी कपूर और उनके पापा बोनी कपूर भी कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। यहां वह श्रीदेवी को मिलने वाले सम्मान को ग्रहण करने जाएंगे। 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक कांस फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी को टाइटन रीगनॉल्ड एफ. लूइस फिल्म हॉनर्स दिया जाएगा। श्रीदेवी को यह सम्मान फिल्मों में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है।

sridevi unseen pictures

कांस फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। बोनी कपूर ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि दुनिया भर में श्रीदेवी के काम को मान्यता दी जा रही है। उनकी कमी हमें खलती है, मगर इस बात की तसल्ली है कि वह अपने काम के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी।'

जाह्नवी कपूर

जिस कार्यक्रम के दौरान श्रीदेवी को यह सम्मान दिया जाएगा, वहां डॉक्यूमेंट्री 'रीगनॉल्ड एफ. लूइस एंड द मेकिंग ऑफ अ बिलियन डॉलर एम्पायर' की भी स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि श्रीदेवी की भतीजी और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी कांस फिल्म महोत्सव में शिरकत करने वाली हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह यहां 14-15 मई को रहेंगी। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह श्रीदेवी के सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगी या नहीं।


श्रीदेवी

कांस के पहले श्रीदेवी के अभिनय को राष्ट्रीय पुरस्कार के जरिए भी सम्मानित किया गया है। उन्हें उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। इससे पहले लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल और ऑस्कर अवॉर्ड के मंच पर भी बॉलीवुड की 'चांदनी' को याद किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot