- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 31 May 2018

'संजू' में इस वजह से आमिर ने नहीं निभाया सुनील दत्त का रोल, डायरेक्टर ने बताई असली वजह


आमिर खान के संजू में सुनील दत्त के रोल का ऑफ़र ठुकराने की असल वजह क्या थी? इसका खुलासा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है.


Reason behind Aamir Khan refuses to act in Sanjay Dutt biopic Sanju

हाल ही में आमिर खान ने कहा था कि उन्हें फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के पिता यानी सुनील दत्त का रोल निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्हें सुनील दत्त के नहीं, बल्कि संजय दत्त के रोल में ज़्यादा इंट्रेस्ट था. मगर आमिर खान के संजू में सुनील दत्त के रोल का ऑफ़र ठुकाराने की असल वजह क्या थी? इसका खुलासा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है.

राजकुमार हिरानी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, " आमिर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट लिखता हूं तो आमिर को जरूर सुनाता हूं, जिससे मैं उनका रिएक्शन‌ जान सकूं. मैंने ये स्क्रिप्ट भी आमिर को नरेट की थी, मगर मैंने आमिर को ये स्क्रिप्ट फिल्म में उन्हें किसी भी रोल में लेने के हिसाब से नहीं सुनाई थी."


राजकुमार ने आगे कहा, "एक लालची डायरेक्टर के तौर पर मैंने आमिर से कहा कि क्या वो फिल्म में सुनील दत्त का किरदार निभाना चाहेंगे?" इस पर आमिर का रिएक्शन बताते हुए हिरानी ने कहा, "आमिर ने मेरे इस प्रस्ताव को सीरियसली ले लिया और उन्होंने मुझे अगले हफ़्ते‌ मिलने के लिए बुलाया."

राजकुमार ने आमिर खान के सुनील दत्त के रोल के लिए ना कहने की असल वजह पर गौर फरमाते हुए फिर कहा, "मुलाकात के दौरान आमिर ने मुझे फिल्म 'दंगल' दिखाई और कहा कि मैं इस फ़िल्म में पहले ही एक बुजुर्ग शख्स का रोल कर रहा हूं. आमिर ने कहा कि अगर मैं अगली फिल्म में भी एक बूढ़े व्यक्ति‌ का किरदार करूंगा तो लोग मुझे युवा शख्स का रोल देना बंद कर देंगे. आमिर की बात गलत नहीं थी."


'संजू' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणबीर कपूर, सोनम कपूर, परेश रावल, दीया मिर्ज़ा, विक्की कौशल मौजू्द थे, मगर अनुष्का शर्मा नदारद थीं. राजकुमार ने बताया कि अनुष्का अमेरिका में व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पाईं.


ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब राजकुमार हिरानी से पूछा गया कि अनुष्का का फिल्म में क्या रोल है, तो उन्होंने बताया कि अनुष्का लंदन में रहनेवाली एक बायोग्राफर के रोल में हैं, जो संजय दत्त की जिंदगी पर किताब लिखना चाहती हैं. राजकुमार हिरानी ने बताया कि अनुष्का का किरदार फिल्म में एक काल्पनिक किरदार है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot