- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 31 May 2018

रणबीर ने कहा, इस वजह से मुझपर बायोपिक नहीं बन सकती...


आज 'संजू' के ट्रेलर लॉन्च के‌ दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि अगर कभी उनपर बायोपिक बनाई जाये तो अपनी कितनी गर्लफ्रेंड्स का‌ खुलासा वो अपनी फिल्म में करेंगे, तो ये सवाल सुनते ही रणबीर के चेहरे पर मुस्कान आ गई.


Sanju trailer launch: Ranbir Kapoor had 10 girlfriends, won’t allow biopic to be made

'संजू' का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद लोगों को इस बात का पता चला कि संजय दत्त की रीयल लाइफ में 308 गर्लफ्रेंड थीं. ऐसे में आज 'संजू' के ट्रेलर लॉन्च के‌ दौरान जब रणबीर से पूछा गया कि अगर कभी उनपर बायोपिक बनाई जाये तो अपनी कितनी गर्लफ्रेंड्स का‌ खुलासा वो अपनी फिल्म में करेंगे, तो ये सवाल सुनते ही रणबीर के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

रणबीर ने फिर इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं खुद पर बायोपिक बनाने की इजाजत नहीं दूंगा. मैं अपनी जिंदगी के पन्ने इस तरह से खोलने के लिए संजय दत्त की तरह साहसी नहीं हूं. मेरी गर्लफ्रेंड्स की संख्या भी 10 से कम है. ऐसे में मुझपर बायोपिक बनने का सवाल ही नहीं उठता."

हाल ही में फिल्म 'संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर के पिता रिषी कपूर को 'संजू' का ट्रेलर खासतौर पर दिखाया था. इसे देखने के बाद रिषी कपूर ने बेहद जज्बाती अंदाज में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले अपने बेटे रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. रिषी कपूर ने 'संजू' के ट्रेलर में बेटे रणबीर कपूर के मैनरिज्म देखने के बाद ये भी कहा था कि पर्दे पर रणबीर को देखकर उन्हें लगा कि ये उनका बेटा रणबीर नहीं, बल्कि खुद संजय दत्त है! रिषी कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुआ था.

'संजू' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब रणबीर को पापा रिषी कपूर द्वारा की गई तारीफ वाले इस वीडियो की याद दिलाई गई, तो रणबीर ने कहा, "मेरे पिता होने के अलावा, वो एक एक्टर भी हैं. वो कभी मेरे सामने मेरे बढ़िया काम की तारीफ नहीं करते हैं... लेकिन जब मैं उनके मुंह से इस तरह की बातें सुनता हूं तो मुझे एक‌ अद्भुत किस्म का एहसास होता है. उनकी इन बातों ने मुझे काफी इमोशनल कर दिया था."

रणबीर ने आगे कहा, "हर पिता चाहता है कि उनका बेटा अच्छा काम करे, लेकिन मेरे पिता कभी भी मुफ्त में कॊम्प्लिमेंट तक नहीं देते हैं. वो हमेशा कहते हैं कि कसर रही गई... कसर रह गी ई, और मेहनत करो. ऐसे में उनका‌ मेरी तारीफ़ करना मेरे लिए किसी बेहतरीन तोहफे से कम नहीं है."

रणबीर ने ट्रेलर लॊन्च के दौरान कहा कि पर्दे पर संजय दत्त का किरदार निभाना एक बेहद चैलिंजिंग काम था. रणबीर ने कहा कि इतने चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने का श्रेय वो कैप्टन ऒफ द शिप यानी राजकुमार हिरानी को देना चाहेंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot