- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 31 May 2018

जाह्नवी के खराब मेकअप से परेशान हो श्रीदेवी ने दे दी थी चेहरे पर कुछ न लगाने की सलाह


शानदार ड्रेसिंग और स्टाइल की मल्लिका रहीं श्रीदेवी ने बेटी जाह्न्वी को चेहरे पर कुछ न लगाने की सलाह दी थी. बेटी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' को लेकर वह बहुत खुश थीं. 'धड़क' के निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने वोग इंडिया के जून अंक में एक साक्षात्कार के लिए जाह्न्वी से बात की.


sridevi gives advice to daughter janhvi kapoor not to use makeup

शानदार ड्रेसिंग और स्टाइल की मल्लिका रहीं श्रीदेवी ने बेटी जाह्न्वी को चेहरे पर कुछ न लगाने की सलाह दी थी. बेटी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' को लेकर वह बहुत खुश थीं. 'धड़क' के निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने वोग इंडिया के जून अंक में एक साक्षात्कार के लिए जाह्न्वी से बात की. उन्होंने पूछा कि जब फिल्म की 25 मिनट की फूटेज श्रीदेवी ने देखी तो उन्होंने बेटी से क्या कहा?

जाह्न्वी ने कहा, "वह इसे लेकर बहुत तकनीकी थीं. पहली बात उन्होंने मुझे बताया कि सुधार की जरूरत है. उन्हें महसूस हुआ कि मस्कारा धुंधला है और इससे वह परेशान हुईं." उन्होंने कहा, "दूसरा उन्होंने मुझे कहा कि 'मैं चेहरे पर कुछ भी न लगाऊं'. ये सारी बातें उन्होंने मुझे बताया था, लेकिन वह खुश थीं."

हिदी फिल्म 'धड़क' के सह-कलाकारों को पर्दे पर वह आकर्षक मानती हैं. उन्होंने राजकुमार राव, धनुष और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों का नाम लेते हुए कहा, "ये सभी अच्छे हैं. मैं उस कलाकार की तरफ आकर्षित होती हूं, जो मुझे दीवाना कर दे और ये सभी कलाकार बहुत भावपूर्ण हैं." पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिया.

श्रीदेवी ने देखी थी 'धड़क'

श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कितना उत्साहित थी ये किसी से छिपा नहीं था और अपनी बेटी की फिल्म देखना चाहती थीं. लेकिन उनके असमायिक निधन के बाद कहा जाने लगा कि उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई. अब अपने इस इंटरव्यू में जाह्नवी ने इस बात खुलासा किया है कि श्रीदेवी ने मौत से पहले उनकी फिल्म के कुछ अंश देखे थे.

जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी ने उनकी फिल्म 'धड़क' की 25 मिनट की क्लिप देखने के बाद उन्हें कई बातें बताई थीं. जाह्नवी ने कहा, "फिल्म के बारे में उन्होंने काफी टेक्निकल बातें बताईं. पहले उन्होंने मुझे उन चीज़ों के बारे में बताया जिसमें मुझे सुधार करने की जरूर थी. उन्हें लगा कि मसकारा बिखर रहा है और इस बात ने उन्हें सच में परेशान किया. सेकेंड हाफ अलग होना चाहिए. उन्होंने कहा, "तुम अपने चेहरे पर यूं ही कुछ भी नहीं लगा सकती. उन्होंने मुझसे बस इतना ही कहा, लेकिन वो खुश थीं."


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot