- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 30 May 2018

जानिए कौन है वो जिसे कल लॉन्च करने वाले हैं सलमान खान, बचपन तस्वीर के जरिए किया ऐलान


ज़हीर के पापा इकबाल रतनसी सलमान के अच्छे दोस्त हैं.


Salman Khan planning to launch a new face tomorrow, Know who is he

सलमान खान ने आज ऐलान किया है वो कल एक नए चेहरे को लॉन्च करने जा रहे हैं. उस एक्टर के बचपन की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सलमान ने आज ये ऐलान किया है. तभी से अटकलों का बाजार गर्म है कि आखिर दबंग खान किसे लॉन्च करने वाले हैं. तो हम आपको बताते हैं कि वो कौन है  और आखिर क्यों सलमान उसे लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले देखिए ये तस्वीर जो सलमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

सलमान ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ''कल लॉन्च कर रहा हूं... कल देखते हैं कि ये लड़का आज कैसा दिखता है...''

ऐसा दिखता है ये छोटा बच्चा


अब आपको बता दें कि ये बच्चा कोई नहीं बल्कि ज़हीर रतनसी हैं जिन्हें ज़हीर इकबाल के नाम से भी जाना जाता है. ज़हीर के पापा इकबाल रतनसी सलमान के अच्छे दोस्त हैं. खबरों के मुताबिक सलमान ने उनसे वादा किया था कि वो उनके बेटे को लॉन्च करेंगे. काफी समय से ज़हीर के लॉन्च की खबरें  आ रही थीं. जिस फिल्म से सलमान खान ज़हीर को लॉन्च कर रहे हैं उसे वो को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. इस फिल्म को सलमान के साथ 'मुबारंका' फिल्म के मेकर्स (अश्विन और मुराद खेतानी) भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सना सईद को डेट कर रहे हैं ज़हीर


इन दिनों ज़हीर अभिनेत्री  सना सईद को डेट कर रहे हैं. सना सईद 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' में नज़र आ चुकी हैं. ज़हीर अपने इंस्टाग्राम पर सना के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. लेकिन अब जब उनके लॉन्च का ऐलान खुद सलमान ने किया है तो अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम प्राइवेट कर लिया है. ज्यादातर  पहले की तस्वीरें और वीडियो को ज़हीर ने वहां से रिमूव कर दिया है. हालांकि सना के इंस्टग्राम पर इन दोनों की तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं.

इससे पहले जह़ीर अभिनेत्री दीक्षा सेठ को डेट कर रहे थे. दीक्षा ने फिल्म 'हम दीवाना दिल' फिल्म में अरमान जैन के अपोजिट नज़र आई थीं. दीक्षा से ब्रेकअप के बाद अब ज़हीर सना के साथ हैं.


आपको बता दें कि इसे पहले सलमान खान कई चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं. इससे पहले सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'हीरो' से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को लॉन्च कर चुके हैं. इसी फिल्म से उन्होंने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को भी लॉन्च किया. इसके बाद अब सलमान बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को भी 'लवरात्रि' से लॉन्च किया है. अब इस लिस्ट में ज़हीर इकबाल का नाम जुड़ गया है.




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot