- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 21 March 2018

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन मामले में आया ये चौंकाने वाला मोड़


मुंबई के सीडीआर स्कैम मामले में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साख बॉलीवुड के कई और नामी चेहरों का नाम सामने आ रहा है जिनमें जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा और कंगना रनौत का नाम मुख्य है.


CDR Scam, after nawazuddin siddiqui kangana ranaut and ayesha shroff in CDR scam

मुंबई के सीडीआर स्कैम मामले में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साख बॉलीवुड के कई और नामी चेहरों का नाम सामने आ रहा है जिनमें जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और कंगना रनौत का नाम मुख्य है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां कंगना ने आरोपी वकील रिजवान को कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की कॉल डीटेल्स निकलवाने के लिए संपर्क किया था. साथ ही जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने भी कथित ब्वॉयफ्रेंड साहिल खान की CDR के लिए आरोपी रिजवान से संपर्क किया था.

कंगना रनौत ने जारी किया बयान 


ठाणे पुलिस की जांच के मुताबिक कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन का मोबाइल नंबर रिजवान के साथ साझा किया था. हालांकि इससे ज्यादा जानकारी अभी पुलिस के पास नहीं है और वो जांच कर रही है. वहीं, इस मामले पर अब कंगना की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में कंगना ने कहा है कि ''जब आप किसी नोटिस का जवाब देते हैं तो उससे जुड़ी सभी जानकारियां वकील को मुहैया कराते हैं. इस उम्मीद के साथ कि इससे कानून का उल्लंघन करने और उसके आधार पर विवरण तैयार करने में सहायक होगा. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले मामले की ठीक तरह से जांच होनी चाहिए.''

आयशा श्रॉफ का भी नाम आया सामने



ठाणे पुलिस की जांच में सामने आया है कि कि आयशा श्रॉफ ने वकील रिजवान के जरिए अभिनेता साहिल खान के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाए.आयशा श्रॉफ का पक्ष लेने की कोशिश की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया. आरोप है कि आयशा ने गैरकानूनी तौर पर साहिल खान की जासूसी के लिए कॉल डेटा रिकॉर्ड यानी सीडीआर निकलवाए हैं. साहिल खान का सीडीआर निकलवाने में अहम कड़ी बना रिजवान जो अभिनेता नवाजुद्दीन का वकील है और गैरकानूनी तरीके से नवाज की पत्नी की सीडीआर निकलवाने के चक्कर में जेल में है.

क्या है CDR स्कैम

आपको बता दें मोबाइल कंपनियों के पास हर दिन, हर घंटे, हर मिनट का डाटा तैयार होता रहता है जिसमें आपकी लोकेशन, किससे बात कर रहे हैं इसका रिकॉर्ड होता है. ये निजी जानकारी सीडीआर के रूप में होती है जिसे खरीदना और बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है. कुछ दिन पहले ही सीडीआर के केस में महिला जासूस रजनी पंडित की गिरफ्तारी के साथ खुलना शुरू हुए, अब तक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इस मामले में सबसे पहला नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आया था. CDR केस में ठाणे पुलिस ने तीन हफ्ते पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी पत्नी और वकील को नोटिस भेजा था जिसके बाद अभी तक उनकी तरफ से पुलिस के सामने बयान दर्ज नहीं कराया गया है. इसी के चलते उनके वकील को गिरफ्तार कर लिया गया.


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot