क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कर रहे थे एड की शूटिंग, सेट पर मिलने पहुंचीं गर्लफ्रेंड

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और ऐक्ट्रेस एली अवराम काफी समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर स्पॉटलाइट में बने हए हैं. ऐसे में एक बार फिर से दोनों एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान साथ में नजर आए.

हेजल-युवराज, जहीर खान-सागरिका और विराट कोहली-अनुष्का के बाद अब फैंस को हार्दिक पांड्या और एली अवराम की जोड़ी बनने का काफी बेसब्री से इंतजार है.

इस दौरान हार्दिक विज्ञापन की शूंटिग कर रहे थे वहीं एली भी उनसे मिलने के लिए पहुंचीं.

अभी तक एली या हार्दिक ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है

कुछ ही दिनों पहले एली हार्दिक को एयरपोर्ट पर गुड बाय करने भी पहुंची थीं.

बता दें कि एली और हार्दिक के रिलेशन की खबरें तब से आ रही है जब से एली हार्दिक के बड़े भाई की रिसेप्शन में पहुंची थीं.

रिसेप्शन पार्टी में एली और हार्दिक एक दूसरे के साथ ही नजर आए थे.

एली अवराम सबसे पहले बिग बॉस 7 में नजर आई थीं.

इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलिवुड में डेब्यू किया.
इसके अलावा वह 'नाम शबाना', 'हाउसफुल 3' और 'पोस्टर ब्वॉएज' में भी काम कर चुकी हैं.

इस दौरान एली काफी खुश नजर आ रही थीं.

ब्लू जींस योलो टॉप के साथ हेट उनके लुक को कहीं ज्यादा खास बना रहा था.
No comments:
Post a Comment