- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 21 March 2018

बर्थडे पर रानी मुखर्जी ने लिखा लेटर, बताया- मां बनने के बाद इसलिए कर रही हूं फिल्में


बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने एक लेटर लिखा है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.


hichki actress rani mukherjee wrote letter on his 40th birthday

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने एक लेटर लिखा है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का कोई भी एकाउंट नहीं है ऐसे में उनका लेटर यश राज फिल्म्स के ट्विटर एकाउंट ने सोशल ट्वीट कर सभी के साथ साझा किया है. रानी ने इस लेटर में अपनी अब तक की लाइफ के बारे में बताया है. इसके साथ ही रानी ने इस लेटर में अपने बॉलीवुड सफर के बारे में भी खुलकर बातें की हैं.

इस लेटर की बात करें तो रानी ने लिखा है, ''40 की उम्र का होना काफी अच्छा अनुभव देता है. 22 साल लगातार काम करना भी काफी सुखद है. इन सालों में मिला प्यार और प्रोत्साहन भी बेहद अहम है. हमें ऐसे काम कम ही करने को मिलते हैं, जिनसे हम समाज में कुछ बदलाव ला सकें. मैं इस मामले में भाग्यशाली रही हूं कि मुझे ऐसा मौका मिला. सभी फिल्ममेकर्स का इसके लिए शुक्रिया.''

इसके साथ ही रानी ने लिखा, ''अपनी जिंदगी में काफी देर से इस बात का अहसास हुआ कि मेरा जन्म एक एक्ट्रेस बनने के लिए हुआ है. एक महिला के तौर पर ये सफर आसान नहीं रहा है. अभिनेत्रियों को हर दिन खुद को साबित करना होता है. महिलाओं का करियर काफी छोटा हो जाता है. शादीशुदा महिला के लिए ये और भी मुश्किल होता है. बॉक्स ऑफिस के लिए महिलाएं पैसा बटोरने वाली कमोडिटी नहीं होती हैं. महिलाप्रधान फिल्में काफी जोखिम भरी साबित होती हैं. एक शादीशुदा अभिनेत्री जो मां भी है, उसके सपने, लक्ष्य और उम्मीदें भेदभाव का शिकार हो जाती हैं. मैंने शादी के बाद और फिर मां बनने के बाद अपनी एक्टिंग को जारी रखके इस भेदभाव और सोच को तोड़ने की कोशिश की है. मैं वादा करती हूं कि मैं काम करना जारी रखूंगी.''

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में इटली में एक निजी समारोह में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. अब उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है आदिरा. फिल्मों की बात करें तो रानी मुखर्जी जल्द ही 'हिचकी' में नजर आने वाली हैं. इन दिनों रानी इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot