करीना ने अपने बेटे के बारे में क्या खुलासा किया - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Sunday, 11 March 2018

करीना ने अपने बेटे के बारे में क्या खुलासा किया

करीना ने अब किया खुलासा, पहले बेटे का नाम तैमूर नहीं फैज़ रखा जा रहा था 


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का बेटा तैमूर न सिर्फ अपनी क्यूटनेस को लेकर इंरनेट सेंसेशन बन चुका है बल्कि इससे पहले तैमूर का नाम भी काफी चर्चा में रह चुका है.



 बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का बेटा तैमूर न सिर्फ अपनी क्यूटनेस को लेकर इंरनेट सेंसेशन बन चुका है बल्कि इससे पहले तैमूर का नाम भी काफी चर्चा में रह चुका है. हाल ही में करीना कपूर इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2018 में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने तैमूर के बारे में भी बातें की. इस दौरान करीना ने बताया कि पहले उसका नाम फैज रखा जा रहा था.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में करीना कपूर अपनी बड़ी बहन और बॉलीवुज अदाकार करिश्मा कपूर के साथ शामिल हुईं थीं. इस इवेंट के दौरान बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया की बहुत अधिक दखलअंदाजी से उनका निजी जीवन प्रभावित हो रहा है, खासतौर से जिस प्रकार से उनके बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.


इस सवाल पर करीना ने कहा, "बेशक, ट्रोलिंग चल रही थी, लेकिन उसी दौरान बहुत सारे लोग हमारे समर्थन में भी थे. वे ट्रोल्स हमारे लिए महत्व नहीं रखते."

इसके आगे करीना ने कहा, "जिस दिन मैं डिलिवरी के लिए अस्पताल गई. मैंने सैफ से बात की तो उसने फैज नाम सुझाया. उसने कहा, 'बेबो, यह ज्यादा काव्यात्मक, ज्यादा रोमानी नाम है.' मैंने कहा, 'तैमूर का मतलब फौलाद होता है और अगर मैं बेटे को जन्म दूंगी, तो मेरा बेटा योद्धा होगा, मैं एक फौलाद को पैदा करूंगी.' और हां, मैंने गर्व के साथ ऐसा ही किया."


इसके बाद करीना से पूछा गया कि क्या उन्हें बेटे तैमूर को मिल रहे सोशल मीडिया अटेंशन पसंद है. सवाल पर उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है कि तैमूर के हर कदम की निगरानी की जाए. और लोग तो उसके हेयर स्टाइल से लेकर अन्य चीजों की चर्चा करते हैं. मेरा मतलब है कि वह अभी केवल 14 महीने का है."

करीना ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोकूं. मुझे लगता है कि वह कैमरे से ज्यादा परिचित हो रहा है. वह सीधे कैमरे की तरफ देखता है."


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot