अमर सिंह ने श्रीदेवी के बारे में ऐसा क्या बोला - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Sunday, 11 March 2018

अमर सिंह ने श्रीदेवी के बारे में ऐसा क्या बोला

अमर सिंह ने कहा, 'श्रीदेवी नहीं पीती थी शराब, मेरे लिए वो आज भी ज़िंदा हैं'

अमर सिंह ने कहा कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थी. यह बिल्कुल गलत है. मीडिया ट्राइल किया गया जो खतरनाक है. वो शराबी नहीं थी, मीडिया ने जो कहा बुरा लगा.



दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की दुबई के होटल में मौत को लेकर उठ रहे तमाम सवालों को उनके परिवार के करीबी और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने खारिज कर दिया है. अमर सिंह ने कहा है कि श्रीदेवी की मौत को लेकर किसी गड़बड़ी का कोई संदेह नहीं है. श्रीदेवी के साथ अंतिम दिनों में भी उनकी बात हुई थी.
श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई? इस सवाल के जवाब में अमर सिंह ने कहा, 'दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि परिवार के लोगों ने नहीं की. मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से दावे किये. दुबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि यह एक (मौत) एक्सीडेंट था.' श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से निधन हो गया था.

उन्होंने श्रीदेवी से निकटता का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे लिए श्रीदेवी की मृत्यु नहीं हुई है. क्योंकि फिल्म, गाने, अदा के जरिए वो जीवंत हैं. एलविस प्रेसले, मर्लिन मुनरो और मधुबाला जी नहीं मरीं तो श्रीदेवी कैसे मर सकती हैं?'

श्रीदेवी की मौत से ठीक पहले पार्टी में मिलने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा, 'श्री देवी से जब मैं पार्टी में मिला तो उन्होंने कहा कि आप मुंबई जल्दी आइए और भाभी और बच्चों को लेकर आइए. वह चल बसीं. इसके बाद मैं अपनी बेटियों और पत्नी को लेकर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में गया था. क्योंकि ये उनकी आखिरी इच्छा थी.'

बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर द्वारा 'सबसे पहले' फोन किये जाने पर अमर सिंह ने कहा कि इस सवाल का कोई तुक नहीं है. पहले फोन आया या आखिरी में यह महत्व नहीं रखता है. यह भावनाओं का सवाल है.

अमर सिंह ने इशारों-इशारों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में मेरे बहुत बड़े फिल्मी परिवारों से संबंध रहे हैं. लेकिन ये लोग तात्कालिक स्वार्थ में लिप्त लोग हैं. जो संबंधों का इस्तेमाल करते हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं. ऐसे लोग दशकों तक हमारे अच्छे दोस्त रहे. जहां तक श्रीदेवी की बात है तो एक बड़े परिवार की दीवाली पार्टी थी. श्रीदेवी को आमंत्रण गया तो मैंने कहा की आप जाइए. तो उन्होंने कहा कि आप (अमर सिंह) जाएंगे तो जाऊंगी नहीं तो नहीं जाऊंगी. ये अंतर श्रीदेवी और अन्य में है. दूसरे लोग अपने काम के लिए आपको इस्तेमाल करेंगे, आपको लड़वा देंगे और आपका दुरुपयोग करगे आपको त्याग देंगे.'

सिंह ने कहा, 'जया प्रदा और श्री देवी के बारे में तरह-तरह की बात करते हैं. जया प्रदा के यहां एक विवाह था. श्रीदेवी आईं और काफी समय तक रुकी. ये सम्मान उनका मेरे प्रति था. मैंने कुछ कह दिया तो कभी नकारने का कोई प्रश्न नहीं बनता था. मतलब भावनाओं का सुर से सुर जोड़कर संबंधों का समन्वय रखने वाली महिला का नाम था श्रीदेवी.'

उन्होंने अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बोनी कपूर का परिवार फिल्म इंडस्ट्री का पावर हाउस होगा. ऐसा कौन सा परिवार है? मैं नाम नहीं लेना चाहता अगर पिता बड़े हैं तो उनके पुत्र और दर्शन छोटे हैं. नाम नहीं लेने के सवाल पर कहा कि मशहूर पिता का पुत्र हमेशा विफल रहा है.

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot