पंखे से लटक कर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 10 March 2018

पंखे से लटक कर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी

पंखे से लटक कर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, काम नहीं मिलने से थीं बेहद परेशान



बॉलीवुड में अपना करियर बनाने और रूपहले पर्दे पर छा जाने से पहले ही इस एक्ट्रेस ने मौत को गले लगा लिया। मामला कोलकाता का है, जहां टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने अशोक नगर स्थित अपने घर के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने 23 वर्षीय इस एक्ट्रेस की लाश घर से बरामद की। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। अगली स्लाइड में जानिए आखिर उस लेटर में क्या लिखा था...


मूल रूप से हुगली के बंदले की रहने वाली 23 वर्षीय मौमिता कोलकाता में किराए के कमरे में अकेले ही रहती थी। 'डीएनए' की खबर के अनुसार मौमिता बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल करना चाहती थीं। मगर काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन में घिरती गईं। डिप्टी कमिश्नर निम्बालकर संतोष उत्तमराव ने बताया कि सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पता चला है कि काम न मिल पाने की वजह से वह मानसिक तनाव से घिर गई थी।


मामले का खुलासा तब हुआ जब मौमिता किसी का भी कॉल नहीं उठा रही थी। घबराए घरवालों ने शुक्रवार रात जब मौमिता के मकान मालिक को फोन घूमाया तब मौत का पता चला। मकान मालिक के मुताबिक जब बहुत आवाज लगाने, ठकठकाने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब मजबूरन उसे तोड़ना पड़ा। दरवाजा तोड़ते ही उन्होंने पंखे पर दुप्पटे के साथ मौमिता को लटका हुआ पाया।


फिलहाल मौमिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौमिता के कॉल डिटेल भी खंगाल रही है और साथ ही उनके सोशल मीडिया साइट्स की भी जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot