होने वाले पति के साथ जिम में मस्ती करती दिखीं सोनम कपूर

जिम एक बहुत बोरिंग जगह हो जाती है अगर आपके साथ वर्कआउट करने के लिए कोई पार्टनर नहीं है। लेकिन सोनम कपूर के लिए जिम बिल्कुल बोरिंग नहीं है, क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा उनके जिम पार्टनर भी है। हाल ही में दोनों की जिम में मस्ती करते हुए तस्वीर सामने आई है।

इस तस्वीर को सोनम ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया था। जिसमें आनंद आहूजा सिर के बल खड़े हुए हैं तो वहीं सोनम कपूर तस्वीर लेते हुए नजर आ रही हैं। फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जिम में किस तरह वर्कआउट के साथ-साथ मस्ती भी करते हैं।

इससे पहले दोनों का एक कॉफी डेट का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें दोनों काफी पीते हुए मस्ती करते दिखाई दिए थे। आपको बता दें, सोनम कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन अक्सर सोनम इंस्टाग्राम पर दोनों की साथ में फोटोज शेयर करती रहती हैं।

पिछले महीने ऐसी भी खबरें आईं कि, सोनम और आनंद इसी साल तक शादी के बंधन में बंधने वाले है और दोनों की ये शादी जोधपुर में होगी, लेकिन सोमन ने अपनी शादी की इस सभी खबरों को महज एक अफवाह बताया था।
No comments:
Post a Comment