- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 21 March 2018

श्रीदेवी को नहीं भूला पा रहा परिवार, बेटी जाह्नवी के साथ एयरपोर्ट पर मायूस से दिखे बोनी कपूर


Sridevi daughter Janhvi Kapoor spotted with father Boney Kapoor at mumbai airport

श्रीदेवी की मौत को लगभग 1 महीने बीतने वाले है। अपने बीच से अचानक किसी खास के चले जाने से पैदा हुई खामोशी अब भी कपूर परिवार का पीछा नहीं छोड़ रही। इसका सबसे ज्यादा असर बोनी कपूर पर अब भी देखा जा सकता है। जहां एक ओर पत्नी के जाने का गम तो दूसरी तरफ कंधे पर दो-दो जवान बेटियों की जिम्मेदारी। इसका असर आजकल उनपर साफ देखा जा सकता है।


बोनी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए। पिता-बेटी की ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। जहां बोनी कपूर जाह्नवी का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। बोनी की ही तरह जाह्नवी भी अपनी मां श्रीदेवी के काफी करीब थी। श्रीदेवी की मौत का गम अभी तक बोनी और जाह्नवी के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है।


जाह्नवी इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त हैं। चेन्नई में आयोजित श्रीदेवी की प्रेयर मीट से पहले 'धड़क' के सेट से उनकी तस्वीर वायरल हुई थीं। इसके कुछ ही दिनों बाद उनके पिता बोनी कपूर भी काम पर लौट आए।


अब बोनी कपूर के चारों बच्चों के बीच घुली कड़वाहट दूर हट चुकी है। यहीं नहीं अर्जुन और उनकी बहन अंशुला कपूर ने जाह्नवी और खुशी को भी पूरा सहारा दिया था। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग भी बोनी और जाह्नवी के करीब दिखाई दिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot