- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 21 March 2018

टीवी शो में शाहिद ने 'जूली' के सामने PM मोदी के बारे में कही ऐसी बात


Shahid kapoor

हाल में में कलर्स इन्फिनिटी शो ‘बीएफएफस विद वोग’ में अपनी शादी से जुड़े कई राज लोगों के सामने जाहिर करने वाले शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं। 

shahidh

नेहा धूपिया के टॉक शो वोग न्यू बीएफएफ में पहुंचे शाहिद ने अपनी सेक्स लाइफ के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को एक संदेश दिया है। दरअसल एक सवाल में जब शो की मेजबान नेहा धूपिया ने शाहिद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देने के लिए कहा, तो शाहिद ने कहा, 'हम सभी स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं, और हम वादा करते हैं कि हम ‘चीजों को स्वच्छ’ रखेंगे।'

mira rajput

आपको बता दें कि इसी शो में शाहिद की पत्नी मीरा ने बताया था, 'लव लाइफ के मामले में शाहिद बहुत शर्मीले हैं। इस टॉक शो में जहां शाहिद कपूर ने प्यार में धोखा खाने की बात को स्वीकार किया वहीं मीरा ने उन्हें 'बोर' तक कह डाला।'

Mira Shahid

शो में इनके बीच हुई यह बातचीत आप कलर्स इन्फिनिटी पर शनिवार रात 8 बजे देख सकते हैं, जहां ये और भी कई मजेदार बातचीत शेयर करते दिखेंगे। शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot