टीवी शो में शाहिद ने 'जूली' के सामने PM मोदी के बारे में कही ऐसी बात

हाल में में कलर्स इन्फिनिटी शो ‘बीएफएफस विद वोग’ में अपनी शादी से जुड़े कई राज लोगों के सामने जाहिर करने वाले शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं।

नेहा धूपिया के टॉक शो वोग न्यू बीएफएफ में पहुंचे शाहिद ने अपनी सेक्स लाइफ के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को एक संदेश दिया है। दरअसल एक सवाल में जब शो की मेजबान नेहा धूपिया ने शाहिद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देने के लिए कहा, तो शाहिद ने कहा, 'हम सभी स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं, और हम वादा करते हैं कि हम ‘चीजों को स्वच्छ’ रखेंगे।'

आपको बता दें कि इसी शो में शाहिद की पत्नी मीरा ने बताया था, 'लव लाइफ के मामले में शाहिद बहुत शर्मीले हैं। इस टॉक शो में जहां शाहिद कपूर ने प्यार में धोखा खाने की बात को स्वीकार किया वहीं मीरा ने उन्हें 'बोर' तक कह डाला।'

शो में इनके बीच हुई यह बातचीत आप कलर्स इन्फिनिटी पर शनिवार रात 8 बजे देख सकते हैं, जहां ये और भी कई मजेदार बातचीत शेयर करते दिखेंगे। शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment