सरकार के बाद अब अमिताभ पर भड़के प्रकाश राज, खुल्लम खुला कह दिया कायर कहीं का

कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभा चुके साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज ने बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिग बी को कायर करार दिया है। राज के बयान के बाद पूरे इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

प्रकाश राज ने पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत में कहा कि अमिताभ बच्चन कायर हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैगरेप पर एक शब्द नहीं बोला जबकि उनकी आवाज बेहद शानदार है। उनके न बोलने की वजह से ही मैं उन्हें कायर समझता हूं।

प्रकाश राज ने कहा कि मैं इस घटना पर उनसे बोलने की अपील करता हूं, यह मेरा हक है। उनके पास कमाल की आवाज है और मैं चाहता था कि वह कुछ बोलें लेकिन उन्होंने कह दिया कि मैं इस मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन सर आपको बोलता पड़ेगा यह बहुत गंदा है।

बरखा दत्त ने जब प्रकाश राज से पूछा कि आपको अमिताभ बच्चन से इस घटना पर क्या उम्मीद थी तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता था, 'वह बोलें, इसे रोकिए...।' बरखा ने जब आगे पूछा कि बॉलीवुड के इतने बड़े शख्स के खिलाफ आपको बोलते हुए डर नहीं लगा तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे अपील की, मेरा मानना है कि एक्टर होने के नाते हमारा भी फर्ज समाज के प्रति बनता है। अगर हम लोग कायर हो जाएंगे तो समाज भी कायर बनेगा।'

बरखा ने प्रकाश से जब पूछा कि आप क्या मानते हैं कि अमिताभ बच्चन यहां पर कायर साबित हुए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना तो यही है। मैं उनसे अपील करता हूं आपको आगे आना चाहिए, आप किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, आप एक मुद्दे पर बोल रहे हैं। आप एक सोच के खिलाफ बोल रहे हैं और यह सोच देश के खिलाफ है।
No comments:
Post a Comment