- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 11 May 2018

सरकार के बाद अब अमिताभ पर भड़के प्रकाश राज, खुल्लम खुला कह दिया कायर कहीं का 



अमिताभ बच्चन और प्रकाश राज

कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभा चुके साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज ने बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिग बी को कायर करार दिया है। राज के बयान के बाद पूरे इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। 

PRAKASH RAJ

प्रकाश राज ने पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत में कहा कि अमिताभ बच्चन कायर हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैगरेप पर एक शब्द नहीं बोला जबकि उनकी आवाज बेहद शानदार है। उनके न बोलने की वजह से ही मैं उन्हें कायर समझता हूं।

PRAKASH RAJ

प्रकाश राज ने कहा कि मैं इस घटना पर उनसे बोलने की अपील करता हूं, यह मेरा हक है। उनके पास कमाल की आवाज है और मैं चाहता था कि वह कुछ बोलें लेकिन उन्होंने कह दिया कि मैं इस मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन सर आपको बोलता पड़ेगा यह बहुत गंदा है। 

prakash raj

बरखा दत्त ने जब प्रकाश राज से पूछा कि आपको अमिताभ बच्चन से इस घटना पर क्या उम्मीद थी तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता था, 'वह बोलें, इसे रोकिए...।' बरखा ने जब आगे पूछा कि बॉलीवुड के इतने बड़े शख्स के खिलाफ आपको बोलते हुए डर नहीं लगा तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे अपील की, मेरा मानना है कि एक्टर होने के नाते हमारा भी फर्ज समाज के प्रति बनता है। अगर हम लोग कायर हो जाएंगे तो समाज भी कायर बनेगा।'

              à¤ªà¥à¤°à¤•ाश राज

बरखा ने प्रकाश से जब पूछा कि आप क्या मानते हैं कि अमिताभ बच्चन यहां पर कायर साबित हुए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना तो यही है। मैं उनसे अपील करता हूं आपको आगे आना चाहिए, आप किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, आप एक मुद्दे पर बोल रहे हैं। आप एक सोच के खिलाफ बोल रहे हैं और यह सोच देश के खिलाफ है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot