शादी के बाद इमोशनल होकर सोनम ने अपने ससुराल वालों और परिवार के लिए लिखा ये मैसेज
8 मई को दिल्ली के आनंद आहूजा संग शादी करने के बाद सोनम कपूर ने अपने ससुराल वालों और अपने परिवारवालों व दोस्तों के लिए एक बेहद खास संदेश लिखा है.

सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपने पति यानी आनंद आहूजा के साथ नई जिंदगी का स्वागत कर रही हैं. लेकिन इस बीच वो अपने परिवारवालों, उनके फैंस और साथ ही मीडिया कहना नहीं भूलीं. सभी का शुक्रिया अदा करते हुए सोनम ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए. दोनों ही पोस्ट्स के साथ सोनम कपूर ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं और बेहद खास संदेश लिखा है.
सोनम ने पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ''आनंद और मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने हमारी जिंदगी के इन दो खास दिनों को और भी खास बनाने में हमारी मदद की. इस मौके पर हम आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं और मैं कुछ लोगों को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहूंगी .'' इस पोस्ट में सोनम ने अपने वेडिंग प्लानर से लेकर फोटोग्राफर , फैशन डिजाइनर तक सका शुक्रिया अदा किया.
इससे पहले पिता अनिल कपूर ने भी अपने एक पोस्ट के जरिए सबका शुक्रिया अदा किया था. अनिल ने लिखा था “मेरी बेटी की उसके सपने के मुताबिक शादी कराने में मेरी मदद करने के लिए वेडनिक्शा आपका शुक्रिया. आप लोगों ने हमारी सोच को हकीकत में बदलने का बेहतरीन काम किया.” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा ,“हमारा परिवार इस अवसर को सुरक्षा की चिंता किए बिना जी भर के सेलिब्रेट कर पाया इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मुंबई पुलिस रही. मुंबई पुलिस ने लगातार हमारा साथ दिया. आपकी मदद के लिए शुक्रिया.”
No comments:
Post a Comment