- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 11 May 2018

शादी के बाद इमोशनल होकर सोनम ने अपने ससुराल वालों और परिवार के लिए लिखा ये मैसेज


8 मई को दिल्ली के आनंद आहूजा संग शादी करने के बाद सोनम कपूर ने अपने ससुराल वालों और अपने परिवारवालों व दोस्तों के लिए एक बेहद खास संदेश लिखा है.


after marriage sonam kapoor first time mentioned het in-law's in her social media post

सोनम कपूर आहूजा इन दिनों अपने पति यानी आनंद आहूजा के साथ नई जिंदगी का स्वागत कर रही हैं. लेकिन इस बीच वो अपने परिवारवालों, उनके फैंस और साथ ही मीडिया कहना नहीं भूलीं. सभी का शुक्रिया अदा करते हुए सोनम ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए. दोनों ही पोस्ट्स के साथ सोनम कपूर ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं और बेहद खास संदेश लिखा है.

सोनम ने पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ''आनंद और मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने हमारी जिंदगी के इन दो खास दिनों को और भी खास बनाने में हमारी मदद की. इस मौके पर हम आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं और मैं कुछ लोगों को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहूंगी .'' इस पोस्ट में सोनम ने अपने वेडिंग प्लानर से लेकर फोटोग्राफर , फैशन डिजाइनर तक सका शुक्रिया अदा किया.

इसके बाद सोनम ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो थोड़ा इमोशनल भी नजर आईं. इस तस्वीर को पोेस्ट करते हुए सोनम ने लिखा, ''हमारा परिवार हमारी ताकत है. मां आप दुनिया की सबसे अच्छी मां आपके बिना ये संभव नहीं हो पाता. पापा आप का सबसे अच्छा होस्ट बनने और मुझे और आनंद को बेइंतेहा प्यार देने के लिए शुक्रिया. प्रिया आहूजा आपका भी शुक्रिया मुझे और आनंद को हर वो चीज प्रोवाइड करने के लिए जो हम चाहते थे. शुक्रिया हरीश पापा . रिया तुम्हारा भी शुक्रिया मेरी दोस्त बनने और इस शादी को मुमकिन करवाने का. हर्षवर्धन तुम्हारा भी शुक्रिया तुमने हर जिम्मेदारी को बड़ी ही सहजता से निभाया. बहुत सारा प्यार.'' इसके अलावा इस पोस्ट में सोनम ने करण जौहर, अबु दुजानी, संदीप खोसला और शैला खान सहित अपने कई दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.

पिता अनिल कपूर ने भी किया था  शुक्रिया अदा 

इससे पहले पिता अनिल कपूर ने भी अपने एक पोस्ट के जरिए सबका शुक्रिया अदा किया था. अनिल ने लिखा था “मेरी बेटी की उसके सपने के मुताबिक शादी कराने में मेरी मदद करने के लिए वेडनिक्शा आपका शुक्रिया. आप लोगों ने हमारी सोच को हकीकत में बदलने का बेहतरीन काम किया.” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा ,“हमारा परिवार इस अवसर को सुरक्षा की चिंता किए बिना जी भर के सेलिब्रेट कर पाया इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मुंबई पुलिस रही. मुंबई पुलिस ने लगातार हमारा साथ दिया. आपकी मदद के लिए शुक्रिया.”

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot