सुपरस्टार कमल हासन ने श्रीदेवी के बारे में क्या कहा यहाँ पढ़े - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 9 March 2018

सुपरस्टार कमल हासन ने श्रीदेवी के बारे में क्या कहा यहाँ पढ़े

फिल्मों में श्रीदेवी से बेशक मैंने रोमांस किया लेकिन असलियत में वह बहन जैसी थींः कमल हासन



श्रीदेवी के अचानक निधन से अगर किसी को गहरा सदमा लगा था तो वह थे कमल हासन...  कमल और श्रीदेवी ने सदमा में साथ काम किया था। फिल्म सदमा में उनके को-स्टार रहे कमल हासन ने ट्विटर पर अपना दुख भी जाहिर किया था। मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे कमल हासन से जब श्रीदेवी के साथ अभिनय को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने श्रीदेवी और अपने साथ के कई एक्सपीरियंस शेयर किए।


कमल हासन ने बताया, 'मैं श्रीदेवी से तब मिला था जब वह 15, 16 साल की थीं। हम दोनों को एक साथ कास्ट किया गया था हम दोनों को कपल के रूप में कास्ट किया गया लेकिन हम भाई-बहन की तरह बड़े हुए थे। हम एक ही स्कूल में पढ़ते थे।


हम लगते तो क्लासमेट थे लेकिन असलियत में हम भाई-बहन थे। हमें रोमांटिक फिल्मों के लिए कास्ट किया गया जिसपर हम दोनों मिलकर हंसते थे। ऐसा लगता था जैसे हम एक ही घर से आये हैं। अगर फिल्मों की बात की जाए तो श्रीदेवी और कमल हासन की जोड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया लेकिन इससे परे उनके भाई-बहन की जोड़ी भी रियल लाइफ में खूब जमी।


कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी के जाने का मुझे बहुत दुख है. उनके निधन से ऐसा लगा जैसे मैंने अपने किसी रिश्तेदार को खो दिया हो। मैंने उनके साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस किया और साथ में 27 फिल्में की लेकिन वो मेरी बहन जैसी थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot