- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 9 March 2018

अमेरिका में दी जाएगी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, बड़े पर्दे पर दोबारा दिखेगी उनकी यह सुपरहिट फिल्म



हर किसी को सदमा देकर श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैन्स भी इस हादसे से अभी तक उबरने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी मौत के गम में किसी सेलिब्रेटी ने होली पार्टी कैंसिल की, तो किसी ने जन्मदिन तक नहीं मनाया। वहीं, उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए ऑस्कर के बाद अब इसी शहर में आयोजित होने जा रहे एक और इवेंट में श्रीदेवी को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।


अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने जा रहे 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (IFFLA) में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' की स्क्रीनिंग की जाएगी। 1989 में आई लव ट्राएंगल में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना की तिकड़ी नजर आई थी। इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।


IFFLA का आयोजन 11 से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आगाज मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इन द शैडोज' से होगा। वहीं, यह महोत्सव 'विलेज रॉकस्टार्स' की स्क्रीनिंग के साथ संपन्न होगा। इस फिल्मोत्सव में फिल्म 'सैराट' फेम निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म 'एन एसे इन द रेन', बेन रेखी की 'द आश्रम', वैशाली सिन्हा की 'आस्क द सेक्सपर्ट', हंसल मेहता की 'ओमेर्टा' और निला मदहाब की 'कड़वी हवा' भी दिखाई जाएगी।


गौरतलब है कि भारत में भी कुछ सिनेमाघरों में फिल्म 'चांदनी' के शोज दिखाए जा रहे हैं। वहीं, सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह 'ऑस्कर' के दौरान भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रीदेवी के साथ साथ मशहूर एक्टर शशि कपूर को भी हॉलीवुड ने याद किया। गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत दुबई के होटल में बाथ टब में डूबने से हुई। 28 फरवरी को मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot