श्रीदेवी को मजबूरी में करनी पड़ी थी फिल्मों में वापसी, रिश्तेदार ने खोले कई राज
श्रीदेवी की मौत के बाद आए दिन उनसे जुड़े खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला बोनी कपूर से जुड़ा है। एक्ट्रेस के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने एक तेलुगू न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई राज खोले हैं। रिश्तेदार ने बताया कि 1997 में फिल्म 'जुदाई' के बाद 'रिटायरमेंट' ले चुकीं श्रीदेवी ने शौक से नहीं बल्कि मजबूरी में फिल्मों में वापसी की थी।
श्रीदेवी के अंकल ने बताया कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर को एक प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घाटा हुआ था और उनके ढेर सारे पैसे डूब गए थे। तब कर्ज चुकाने के लिए श्रीदेवी को अपनी जायदाद बेचनी पड़ी थी। श्रीदेवी के अंकल ने यह भी बताया है कि वह बोनी कपूर की माली हालत को लेकर अक्सर परेशान रहती हैं। यही वजह है कि आठ साल बाद मजबूरी में उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से फिल्मों में वापसी की।
गौरतलब है कि इससे ठीक पहले कपूर खानदान के ही एक शख्स ने, नाम ना बताने की शर्त पर, श्रीदेवी की बहन श्रीलता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 'डेकन क्रॉनिकल' में छपी खबर के मुताबिक श्रीलता को अपनी बहन की मौत पर चुप रहने को कहा गया है। कपूर परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'श्रीलता को मामले पर चुप रहने और पूरे प्रकरण से दूर रहने को कहा गया है। हमें इसका कारण नहीं पता। हमने यह भी सुना है कि श्रीलता के पति सतीश को चेन्नई स्थित श्रीदेवी के बंगले का मालिकाना हक भी मिलने वाला है।'
श्रीदेवी और उनकी बहन श्रीलता का रिश्ता काफी गहरा था। लेकिन 1990 के दौर में दोनों के रिश्ते में उस वक्त खटास आ गई जब एक प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। हालांकि, साल 2013 में जब श्रीदेवी पद्म श्री से सम्मानित की गईं तो दोनों का रिश्ता बेहतर हो गया था।
श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथ टब में डूबने से हुई थी। 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पति बोनी कपूर ने उनकी अस्थियों को रामेश्वरम और हरिद्वार में प्रवाहित किया। रविवार (11 मार्च) को चेन्नई स्थित उनके बंगले में एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।





No comments:
Post a Comment