- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Sunday, 11 March 2018

बॉलीवुड में इस फिल्म से  डेब्यू करेंगी प्रिया प्रकाश वॉरियर, पहले हीरो होंगे रणवीर



मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का आंख मारते हुए वीडियो वायरल होते ही वो चर्चा में आ गई थीं। अब अटकलें लगाई जा रही है कि वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।


इस फिल्म के लिए श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के बाद, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और दीपिका पादुकोण के बाद मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का नाम सामने आ रहा है। प्रिया बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करेंगी। जिसमें वह सुपरस्टार रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी।


'सिम्बा' को को-प्रोड्यूस कर रहे करण जौहर ने Deccan Chronicle  को बताया कि,  इस फिल्म में लड़की की भूमिका इतनी बड़ी नहीं है, लेकिन प्रिया आंख मारके ही रातों-रात बहुत पॉपुलर हो गई हैं। जिससे बॉलीवुड को भी उनमें दिलचस्पी होने लगी है और प्रिया की वर्चुअलिटी को वर्चुअल दुनिया में सिनेमा के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए बेहतर है। 



प्रिया इससे पहले रणवीर के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं और अगर खबरें सच साबित होती हैं, तो यह 18 साल की अभिनेत्री के लिए बॉलीवुड में डेब्यू एक सपने के हकीकत में बदलने से कम नहीं होगी। कई फिल्म निर्माताओं ने प्रिया को अपनी फिल्म में कास्ट करने की इच्छा जताई है।


उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रिया ने मलयालम फिल्म के अलावा किसी भी प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। 'सिम्बा' जूनियर एनटीआर की 2015 में आई फिल्म टेम्पर की रिमेक है। रणवीर सिंह फिल्म एक विचित्र पुलिस के रोल में हैं।
को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया कि फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। ऐसी संभावना है कि इसकी रिलीज सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3', जो दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है से टकरा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot