क्या नवाजुद्दीन ने अपनी ही पत्नी के पीछे लगया जासूस यहाँ पढ़े - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 10 March 2018

क्या नवाजुद्दीन ने अपनी ही पत्नी के पीछे लगया जासूस यहाँ पढ़े

पत्नी की जासूसी का लगा आरोप तो तिलमिला उठे नवाजुद्दीन, कर डाला ये ट्वीट



अपनी दमदार एक्टिंग से मशहूर होने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी की जासूसी कराने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि उन्होंने गैरकानूनी तरीके से पत्नी आलिया सिद्दीकी के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई।


कुछ देर पहले ही नवाज ने ट्वीट कर अपने ऊपर लग रहे सभी अरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बेटी के साथ कुछ फोटो शेयर कीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नवाज ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया। 


उन्होंने लिखा, 'पिछली शाम मैं अपनी बेटी को उसका स्कूल प्रोजेक्ट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर जेनरेटर बनाने में मदद कर रहा था। प्रोजेक्ट एग्जिबिशन के लिए आज सुबह स्कूल गया। मुझे हैरानी है कि मीडिया ने मुझसे कुछ बेकार के आरोपों को लेकर सवाल पूछे। यह घृणित है।'


बता दें कि कॉल डेटा रिकॉर्ड CDR मामले में हुए खुलासे के बाद नवाज का नाम भी सामने आया है। खबरों के मुताबिक, नवाज को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखी थी। इतना ही नहीं नवाज अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे


इस काम में उनके वकील रिजवान सिद्दीकी मदद कर रहे थे। इस मामले का खुलासा जासूस रजनी पंडित ने किया है। रजनी ने बताया, 'नवाज अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिये ये सब करा रहे थे। पत्नी आलिया के फोन को स्नूप किया जा रहा था। साथ ही वो इस बात पर नजर रख रहे थे कि वो कब किससे बातें करती हैं।'  CDR मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot