एक ही शादी में पहुंचे इतने सारे स्टार्स यहाँ जाने और देखे पिक - Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 10 March 2018

एक ही शादी में पहुंचे इतने सारे स्टार्स यहाँ जाने और देखे पिक

माधुरी दीक्षित, गोविंदा से लेकर बॉबी दोओल तक, एक ही शादी में पहुंचे इतने सारे स्टार्स





बॉलीवुड सितारों ने मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की. इस पार्टी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं. पार्टी में जाते सोनू निगम


बॉबी देओल ने भी परिवार के साथ शिरकत की. पत्नी के साथ पोज देते बॉबी देओल.


आपको बता दें कि ये मुंबई के डॉ अग्रवाल के बेटे की शादी थी.


रोहित शेट्टी नीले कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे


तुषार कपूर भी दौरान काफी अच्छे लग रहे थे


नीले रंग की साड़ी में माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


बॉलीवुड अभिनेता जायद खान भी इस पार्टी में शामिल होने पहुंचे.



पत्नी नैना बच्चन के साथ शादी में शिरकत करने जाते बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर


गोविंदा की बेटी टीना आहूजा इस पार्टी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं


पार्टी में शिरकत करने जाते गोविंदा


इस दौरान गोविंदा हर किसी से काफी गर्मजोशी से मिले


हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए गोविंदा की पत्नी


फ्लोरल ब्लेजर में शादी में शामिल होने जाते जावेद जाफरी


इस दौरान संगीता बिजलानी भी काफी खुश नजर आईं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot