- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 13 March 2018

वर्सोवा पुलिस ने गायक आदित्य नारायण को रैश ड्राइविंग के मामले में किया गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक ये घटना आज दोपहर को लोखंडवाला के पीछे की सड़क पर हुई. बता दें कि हादसे के बाद आदित्य नारायण दोनों घायलों को अस्पताल ले गए.



मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. आदित्य ने अपनी मर्सिडीज बेंज कार से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार महिला और ऑटो चालक घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक ये घटना आज दोपहर को लोखंडवाला के पीछे की सड़क पर हुई. बता दें कि हादसे के बाद आदित्य नारायण दोनों घायलों को अस्पताल ले गए, लेकिन हादसे में घायल हुई महिला ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने धारा 279 और 338 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि घायल महिला का नाम सुरेखा अंकुश शिवेकर है. उनकी उम्र 32 साल बताई जा रही है, वहीं ऑटो ड्राइवर का नाम राजकुमार बाबू राव पालेकर है जो कि 64 साल के हैं.
आदित्य नारायण मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे होने के साथ-साथ खुद भी एक गायक हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. इसके अलावा आदित्य ने कुछ फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया है. उन्होंने साल 2010 में हॉरर फिल्म शापित में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इन दिनों आदित्य रिएलिटी शो में एंकरिंग कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot