- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 13 March 2018

'अक्टूबर' का ट्रेलर देख अर्जुन ने वरुण को क्या कहा


आमतौर पर इंडस्ट्री में ये कम ही देखने को मिलता है कि हमउम्र एक्टर एक दूसरे की तारीफ करें. इनके बीच इस सोच का होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है.वरुण धवन ने खुद 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज किया.



बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लोगों के साथ-साथ इसपर बॉलीवुड के रिएक्शन भी आ रहे हैं. वरुण के दोस्त और बी-टाउन के जाने माने चेहरे अर्जुन कपूर ने भी अपने कमेंट्स दिए हैं.

ट्रेलर देखने के बाद अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा, 'वरुण तू बड़ा हो गया मेरे भाई' मैं 13 अप्रैल तक फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. अर्जुन ने आगे लिखा की फिल्म के डॉयरेक्टर शुजीत सरकार हमेशा मुझे एक उम्मीद देते हैं कि दुनिया के किसी कोने में अभी कुछ अच्छा बचा हुआ है.
आमतौर पर इंडस्ट्री में ये कम ही देखने को मिलता है कि हमउम्र एक्टर एक दूसरे की तारीफ करें. इनके बीच इस सोच का होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. वरुण धवन ने खुद 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज किया.

फिल्म में वरुण ने शांत दिखने वाले एक शातिर लड़के का किरदार निभाया है जो होटल मैनेजमेंट का स्टूडेंट है और एक फाइव स्टार होटल में बतौर ट्रेनी काम करता है. जहां उसे क्लिनिंग और स्वीपिंग का काम मिलता है. एक्ट्रेस बनिता संधू वरुण के साथ पढ़ती हैं.

'अक्टूबर' का ट्रेलर जारी करने से पहले वरुण ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव आकर फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभवों के बारे में बताया. इस फिल्म को शुजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने पीकू, विक्की डोनर, मद्रास कैफे जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot