इंस्टा पर आए रजनीकांत का प्रिया प्रकाश ने किया प्यार भरा स्वागत
मेगस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया के दो और बड़े प्लेटफॉर्म- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. ऐसा कैसे हो सकता है कि खुद रजनीकांत कुछ करें और धमाका ना हो. फेसबुक और इंस्टा पर उनके आने किसी और ने नहीं बल्कि एक आंख मारकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश की क्रश बनी प्रिया प्रकाश ने स्वागत किया.
ट्विटर पर पहले से मौजूद मेगस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया के दो और बड़े प्लेटफॉर्म- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. ऐसा कैसे हो सकता है कि खुद रजनीकांत कुछ करें और धमाका ना हो. फेसबुक और इंस्टा पर उनके आने किसी और ने नहीं बल्कि एक आंख मारकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश की क्रश बनी प्रिया प्रकाश ने स्वागत किया.
दरअसल पूरे देश का दिल चुरा लेने वाली प्रिया ने रजनी के पहले पोस्ट पर दिल दे दिया. इंस्टा पर अकाउंट बनाते ही रजनीकांत ने अपनी तस्वीर पोस्ट की. उनकी यह तस्वीर साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'कबाली' की है. इसी तस्वीर को प्रिया ने अपना दिल दिया है. तस्वीर में उन्होंने अपने फैंस को तमिल में नमस्कार कहा और साथ ही लिखा कि 'उन्हें बता दो, मैं आ गया हुं'. उनके द्वारा लिखी गई यह लाइन उनकी फिल्म कबाली का एक डायलॉग है.
रजनी के आते ही उनके फैंस और फॉलोअर्स उनको फॉलो करने के लिए टूट पड़े हैं. अब तक रजनीकांत के इंस्टा अकाउंट पर 251,000 फॉलोअर्स हो चुके हैं. यहीं नहीं, उनके स्वागत में प्रिया प्रकाश ने भी उन्हें फॉलो किया है. आपको बता दें कि रजनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ही तस्वीर शेयर की है.

No comments:
Post a Comment