'हेट स्टोरी 4' फिल्म की रिलीज के बीच बिकिनी तस्वीरों से इंटरनेट पर छाई हैं उर्वशी रौतेला
'हेट स्टोरी' फ्रेंचाइजी की फिल्में अपने बोल्ड दृश्यों के लिए जानी जाती हैं. अब इस फ्रेंचाइजी की फिल्म 'हेट स्टोरी-4' रिलीज हो गई है जो अच्छी कमाई कर रही है. इसी बीच उर्वशी की कुछ बिकिनी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
इन बिकिनी तस्वीरों में उर्वशी ऑरेंज बिकिनी में दिख रही हैं. उसके साथ गोल्ड एक्सेसरीज ने उनकी हॉटनेस को और भी बढ़ा दिया है.
इन तस्वीरों को जाने माने फैशन फोटोग्राफर विक्रम सिंह बावा (@vikram_bawa) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
आपको बता दें कि उर्वशी की इस फिल्म में इंटिमेट और बोल्ड सीन्स की भरमार है.
कुछ दिनों पहले डायरेक्टर ने इसके बारे में कहा, "जब आप टीवी शो देखते हैं तो वे विज्ञापन दिखाते हैं, जिसमें कलाकार किस करते नजर आते हैं, तब यह ठीक है, लेकिन जब हम इसे सिनेमाघर में देखते हैं तो यह हमेशा गलत होता है. ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि बड़े कलाकारों को किसिंग दृश्य नहीं करने हैं, लेकिन बड़ा या छोटा सितारा जैसी कोई बात नहीं है, अगर पटकथा की मांग है तो फिर आपको करना होगा।. इसमें मैंने दिखाने की कोशिश की है कि पति-पत्नी किस करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि सामान्य सी बात है."
इस फिल्म में उर्वशी रौतेला के अलावा विवान भटेना, करण वाही और इहाना ढिल्लन जैसे कलाकार हैं.
बता दें कि इसके अलावा उर्वशी 'भाग जॉनी', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.







No comments:
Post a Comment