- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 23 March 2018

कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर खुद को दिया स्पेशल गिफ्ट


कंगना रनौत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना अपना जन्मदिन भी अलग अंदाज में मना रही हैं. कुछ वक्त पहले ही कंगना ने मनाली में खुद का नया घर लिया था.


kangana ranaut gave special gift to her self, inside pics of kangana ranaut birthday

कंगना रनौत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना अपना जन्मदिन भी अलग अंदाज में मना रही हैं. कुछ वक्त पहले ही कंगना ने मनाली में खुद का नया घर लिया था. आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर कंगना अपने नए घर में हैं और वो पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन वहीं मानएंगी. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने खुद को एक खास तोहफा दिया है. कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें कंगना अपने नए घर के गार्डन में पौधे लगाती नजर आ रही हैं.


कंगना की ये तस्वीरें उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, अपने जन्मदिन पर क्वीन ने खुद को एक ग्रीन प्लैनेट गिफ्ट किया है. दुआ करते हैं आप लंबी और खूबसूरत जिंदगी जिएं. हैप्पी बर्थडे कंगना रनौत.

आपको बता दें कि कंगना ने कुछ वक्त पहले करीब 10 करोड़ में मनाली में एक घर खरीदा था लेकिन उसे अपने अनुसार बनाने में कंगना ने करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए थे.  आपको बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2005 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसके लिए कंगना को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू फिमेल अवॉर्ड मिला था. बाद में कंगना ने ‘वो लम्हें’ (2006), ‘लाइफ इन मेट्रो’ (2007), और ‘फैशन’ (2008) जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इन फिल्मों ने फिल्म इंडस्ट्री में कंगना को एक अलग ही पहचान दिलाई.

पिछले कुछ सालों में कंगना ने लीक से हटकर फिल्में करनी शुरू की जो क्रिटिकली भी सराही गईं और बॉक्स ऑफिस पर भी उन फिल्में ने जमकर कमाई की. साल 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ उनके करियर की एक और गेम चेंजर फिल्म साबित हुई. उसके बाद साल 2013 में ‘क्वीन’ और ‘क्रिश 3’, 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और 2017 में ‘सिमरन’ जैसी फिल्मों ने कंगना को बॉलीवुड में उस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसका ख्वाब हर अभिनेत्री देखती है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot