- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 23 March 2018

शहीद दिवस: बॉलीवुड ने किया भगत सिंह को याद


23 मार्च 1931 को मात्र 23 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को फांसी दे दी गई थी. इस वक्त भगत सिंह के साथ राजगुरु और सुखदेव को भी फांसी की सजा दी गई थी


Song on shaheed diwas, music video of Veer Bhagat Singh sung by bollywood singer's

23 मार्च 1931 को मात्र 23 साल की उम्र में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को फांसी दे दी गई थी. इस वक्त भगत सिंह के साथ राजगुरु और सुखदेव को भी फांसी की सजा दी गई थी. इतनी कम उम्र में अंग्रेजी हुकुमत की जड़ें हिलाकर रख देने वाले इन तीन युवा स्वतंत्रता सेनानियों की आज 87वीं पुण्य तिथि है.

राजनीति से इतर भगत सिंह की कहानी फिल्म इंडस्ट्री को भी हमेशा भाती रही है. वक्त-वक्त पर भगत सिंह के जीवन पर फिल्में बनती रही हैं फिर चाहे वो मनोज कुमार का दौर रहा हो या अजय देवगन का. लोगों में आज भी भगत सिंह को और करीब से जानने की उत्सुकता बनी रहती है. केवल फिल्में ही नहीं बल्कि गीतों में अक्सर भगत सिंह का जिक्र मिल जाता है.

18 मार्च को भगत सिंह को लेकर एक बेहद खास गाना रिलीज किया गया है. गाने का नाम है ''वीर भगत सिंह''. इस गाने की सबसे खास बात ये है कि इस गाने को बनाने के लिए बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सिंगर एक साथ आ गए हैं. इस गाने को खासतौर पर शहीद दिवस पर भगत सिंह और उनके साथ शहीद हुए राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया.

गाने की कुछ लाइन यूं हैं..

सरदार किशन दा पूत, राज माता विद्दा दा जाया 
धन्य भाग खटकर कलां को जग में प्रकाश को आया
झेलम दी लहरां बोल उठ्ठियां... 


इस गाने को सोनू निगम, शान, मीका सिंह, कैलाश खेर, अरिजीत सिंह, अंकित तिवारी, डॉ. कुमार विश्वास, सोनू कक्कड़ और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है. इसके म्यूजिक कंपोजर अमजद नदीम हैं और इसके लिरिक्स डॉ. कुमार विश्वास ने लिखे हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot