Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 11 June 2018

June 11, 2018 0

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी,


धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

साल के सबसे मोस्ट अवेटेड ट्रेलर्स में से एक जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

ट्रेलर देख के ही कहानी का अंदाजा लग जाता है. ट्रेलर में इशान की एक्टिंग लाजवाब रही है, लेकिन जाह्नवी अपने अभिनय में कुछ खास नहीं जमी हैं.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

ट्रेलर में जाह्नवी और इशान के रोमांटिक सीन्स बेहद खूबसूरत लगे हैं. जहां जहां भी दोनों एक साथ नज़र आए हैं, वहां बेहद खूबसूरत लगे हैं.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी की कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसलिए फिल्म में दोनों ही थोड़ी राजस्थानी भाषा बोलते नजर आ रहे हैं.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

फिल्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी पर बेस्ड है. जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है और लड़की के परिवार को ये रास नहीं आता.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

फिल्म में आशुतोष राणा एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनकी बेटी हैं जाह्ववी कपूर.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

इशान और जाह्नवी की ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का आधिकारिक रिमेक है.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

फिल्म 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

धड़क के ट्रेलर में बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए हैं इशान और जाह्नवी, देखें 10 तस्वीरें

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है


Read More
June 11, 2018 0

MOM गौरी के साथ लंदन में पार्टी कर रही हैं सुहाना, सामने आईं ये HOT तस्वीरें


शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों अपने दोस्तों और मम्मी गौरी खान के साथ ब्रिटेन में वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें खुद गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस तस्वीरों में जहां बेटी सुहाना बेहद हॉट लग रही हैं तो वहीं मम्मी गौरी एकदम कूल स्टाइल में नजर आ रही हैं.


suhana khan is partying with mom gauri khan, see  HOT photos on social media

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों अपने दोस्तों और मम्मी गौरी खान के साथ ब्रिटेन में वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें खुद गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस तस्वीरों में जहां बेटी सुहाना बेहद हॉट लग रही हैं तो वहीं मम्मी गौरी एकदम कूल स्टाइल में नजर आ रही हैं.

इस दौरान सुहाना खान सिल्वर कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वहीं, मम्मी गौरी ने ब्लू जींस के साथ वाइट टीशर्ट को कार्गो जैकेट और व्हाइट शूज के साथ कैरी किया है. सुहाना की इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों पर उनके फैंस की कमेंट्स भी जबरदस्त हैं.

गौरी-सुहाना की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'जितनी मम्मी खूबसूरत हैं उतनी ही बेटी भी.' तो एक ने लिखा कि हमें उम्मीद है कि सुहाना भी पापा शाहरुख की तरह एक अच्छी डांसर हों. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि दोनों मम्मी और बेटी कम बहनें ज्यादा लग रही हैं.

ऐसा नहीं है कि कमेंट्स में सिर्फ सुहाना और गौरी को तारीफें ही मिलीं. कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा 'मम्मी को सर्दी और बेटी को गर्मी ?'' तो एक यूजर ने सुहाना के लिए लिखा कि वो अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी लगती हैं.

बता दें कि अभी पिछले महीने ही सुहाना 18 साल की हुईं हैं. सुहाना के बर्थडे पर शाहरुख खान ने बेहतरीन कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. यही नहीं गौरी खान ने भी सुहाना के बर्थडे बैश से पहले की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर अक्सर अटकलें लगाई जाती रही हैं. इस बारे में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, “सुहाना एक अदाकारा बनना चाहती हैं, लेकिन मैंने उसे साफ कह दिया है कि पहले उसे अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, तभी वो फिल्म इंडस्ट्री में आ सकती हैं.”


Read More
June 11, 2018 0

DHADAK के ट्रेलर रिलीज से पहले इमोशनल हुए अर्जुन, बहन जाह्ववी के लिए लिखा ये स्पेशल मैसेज


जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है.


arjun kapoor writes emotional message for jahnvi kapoor, dhadak trailer

 जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी के लिए बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. वैसे तो श्रीदेवी की मौत के बाद से ही अर्जुन कपूर अपनी बहनों और पिता बोनी के साथ हर मच पर खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह से अपनी फीलिंग्स उन्होंने पहली बार साझा की हैं.

अर्जुन ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कल से आप भी ऑडियंस से हमेशा के लिए जुड़ जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. सबसे पहले तो मैं माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मैं मुंबई में नहीं रहूंगा, लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये प्रोफेशन बहुत अच्छा है अगर आप मेहनत से काम करते हैं. आप हमेशा सीखते रहें और अपने काम को ईमानदारी से करें. प्रशंसा और क्रिटिसिज्म दोनों को सुनें, ओपिनियन्स को रिस्पेक्ट करें. लेकिन हमेशा करें वहीं जो आप करना चाहते हैं. ये बहुत आसान तो नहीं होगा लेकिन मैं जानता हूं कि तुम इसके लिए तैयार हो.

साथ ही अर्जुन ने करन जोहर का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, शुक्रिया करन जौहर और शशांक खेतान, जाह्नवी और ईशान को नए जमाने के रोमियो और जूलियट के रूप में दिखाने के लिए.

बता दें कि 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उस दौरान अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े नजर आए. तब से ही इनके रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं और अर्जुन बड़े भाई होने का फर्ज निभाते दिख रहे हैं.
Read More
June 11, 2018 0

रिलीज हुआ 'धड़क' का TRAILER, ईशान-जाह्नवी की जोड़ी लग रही है कमाल


जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क ' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी की कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है.


Dhadak Movie Trailer Release Know More About Janhvi Kapoor and Ishaan Khattar

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क ' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी की कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है. फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसलिए फिल्म में दोनों ही थोड़ी राजस्थानी भाषा बोलते नजर आ रहे हैं. दोनों के फ्रेश पेयर और लवस्टोरी की ट्रेलर में दिखाया गया है. वैसे तो ट्रेलर से ही फिल्म की कहानी आपको समझ आ जाती है. फिल्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी पर है. जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है और लड़की के परिवार को ये रास नहीं आता.

फिल्म में आशुतोष राणा एका बाहुबली नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं जिसकी बेटी हैं जाह्ववी कपूर. परिवार के रजामंदी के खिलाफ दोनों भाग जाते हैं और उसके बाद उन्हें किन-किन मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ रहा है इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही है.


बता दें फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है.ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. बता दें कि ये फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और करन जौहर ने इस प्रोड्यूस किया है

ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची ईशान खट्टर की मां निलीमा आजीम भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे ईशान को लेकर कहा कि इस खास मौके पर वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले मेरा बड़ा बेटा शाहिद भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुआ था. इतने साल बाद अब ईशान लॉन्च होने जा रहा है वो भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले, मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई और हो ही नहीं सकती.

वहीं, अगर जाह्नवी की बात करें तो भले ही जाह्नवी की जिंदगी के इस खास मौके पर उनकी मां श्रीदेवी आज उनके पास नहीं हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से देखे थे. श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थी और उन्होंने मौत से कुछ वक्त पहले ही फिल्म की 25 मिनट की क्लिप देखी थी. साथ ही उन्होंने उसमें कुछ बदलाव और सुझाव भी जाह्नवी को दिए थे.


Read More

Monday, 4 June 2018

June 04, 2018 0

'मास्टरबेशन' सीन को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, जवाब से कर दी सबकी बोलती बंद


'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर पहली बार बोल्ड अवतार में नजर आई हैं. फिल्म में स्वरा की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ सीन्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म के एक सीन में स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती हुईं दिखाईं गई हैं.


swara bhaker trolled over masturbation scene in veere di wedding

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर पहली बार बोल्ड अवतार में नजर आई हैं. फिल्म में स्वरा की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ सीन्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म के एक सीन में स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती हुईं दिखाईं गई हैं. जिसे लेकर फिल्म में उनका तलाक भी होता है. फिल्म के इसी सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं तो कुछ अपना विरोध भी जता रहे हैं.

फिल्म के इसी सीन को लेकर @Joydas  नाम के अकाउंट ने कुछ ट्वीट्स के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं. इन्हें शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा 'जो लोग मास्टरबेशन लिखना भी नहीं जानते बड़ी ही अजीब सी बात है वो स्वरा भास्कर से इसे लेकर जवाब चाहते हैं.'

एक यूजर ने लिखा, मैंने अपनी दादी के साथ ये फिल्म देखी और जब मास्टरबेशन का सीन आया तो हम बेहद असहज हो गए. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि वो एक हिंदुस्तानी हैं और उन्हें इस बात पर शर्म आती है. इसी ट्वीट को कई और ट्विटर यूजर्स ने अपने अकाउंट्स पर कॉपी पेस्ट कर ट्वीट किया.

वहीं, इस पर स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा,''ऐसा लगता है कि किसी आईटी सेल ने फिल्म की टिकट्स स्पॉन्सर की हैं या फिर ट्वीट्स तो पक्का स्पॉन्सर किए हैं. "

वहीं, स्वरा के सपोर्ट में एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वीरे दी वेडिंग देखने के बाद कई ज्यादातर दादी नानियों को अब पता चला है कि मास्टरबेशन भी एक विकल्प हो सकता था. इसके जवाब में स्वरा ने लिखा,''हे राम कुणाल, मरवाएंगे क्या. ''
Read More

Thursday, 31 May 2018

May 31, 2018 0

अफेयर पर रनबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'आलिया एक अच्छी...'


रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के कथित अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं.आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रनबीर ने अब इस पर चुप्पी तोडी है इशारों ही इशारों में अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है.


ranbir kapoor opens up on relationship with alia bhatt , ranbir alia

रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के कथित अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं, फिल्मी गलियारे इन दिनों इनके अफेयर की खबरों से पटा पड़ा है. आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रनबीर ने अब इस पर चुप्पी तोडी है इशारों ही इशारों में अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है.

रनबीर कपूर ने GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ''ये अभी बहुत नया है और इसके बारे में अभी से बात करके मैं कुछ गलत बयानबाजी नहीं करना चाहता. इस रिश्ते को अभी सांस लेने दीजिए और थोड़ा वक्त दें.''

वहीं, आलिया की तारीफ करते हुए रनबीर ने कहा, ''बतौर एक्टर और इंसान आलिया बेहद अच्छी हैं. उनके लिए इस वक्त अगर मैं कहूं कि सही शब्द क्या होगा जो उन्हें डिस्क्राइब करता है तो वो होगा 'बहना'. उसे बहने दो. जब मैं आलिया का काम देखता हूं या उसका काम देखता हूं तो लगता है मैं भी तो यही चाहता था.''


आलिया को याद है पहली मुलाकात

आलिया ने रनबीर से अपने रिश्ते को लेकर तो कभी कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कई बार उन पर क्रश होने की बात कही है. यहां तक कि उन्हें रनबीर से अपनी पहली मुलाकात भी याद है. आलिया ने कहा, 'रनबीर से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी जब मैं शायद ग्यारह साल की थी. उस वक्त रणबीर संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे. मुझे रनबीर के साथ एक फोटोशूट करना था.' इसके आगे आलिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, "उस वक्त मैं बहुत शर्मीली थी. फोटोशूट के लिए मुझे रनबीर के कंधे पर अपना सिर रखना था. लेकिन मैं ये नही कर सकी थी क्योंकि वो मेरे लिए बहुत ही शर्मीला पल था. लेकिन मुझे लगता है कि रनबीर मेरे करियर मैं काफी बड़े सपोर्टर रहे हैं. जब उन्होंने 'हाईवे' देखी थी तो फोन भी किया था. मैं भी 'सांवरिया' से लेकर अभी तक रनबीर के लिए हमेशा से वफादार रही हूं और हमेशा रहूंगी."
Read More
May 31, 2018 0

बेटी इरा के साथ आमिर ने पोस्ट की तस्वीर तो ट्रोल्स ने कहा - 'शर्म करो'


आमिर खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए और कयामत से कयामत तक के निर्देशक मंसूर के जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.आमिर अपनी बेटी इरा के साथ वाली तस्वीर को लेकर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए.


aamir khan get trolled on social media on his latest photo with daughter ira

आमिर खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो खुद को विवादों से बचाकर रखना ही पसंद करते हैं. लेकिन सेलेब्स चाहें या न चाहें वो विवादों में फंस ही जाते हैं. ऐसा ही इस बार आमिर खान के साथ हुआ. आमिर खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए और कयामत से कयामत तक के निर्देशक मंसूर के जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

इन तस्वीरों में वो मंसूर और अपने परिवार के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में पत्नी किरन राव, बेटा आजाद और बेटी इरा भी नजर आ रही हैं. आमिर अपनी बेटी इरा के साथ वाली तस्वीर को लेकर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए.

बेटी इरा के साथ की इसी तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस तस्वीर में आमिर एक पार्क में अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन ट्रोल्स ने उनकी तस्वीर पर न सिर्फ इरा के कपड़ों को लेकर बल्कि पिता-बेटी के रिश्तों को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करने लगे.

हालांकि इस दौरान कुछ लोग आमिर के बचाव में भी नजर आए. जहां कुछ ट्रोल्स ने आमिर को रमजान के पाक महीने में इस प्रकार की तस्वीरें पोस्ट न करने की सलाह दी तो किसी ने बेटी के साथ सलीके से पेश आने तक की सला दे डाली. वहीं, इस सब के बीच में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर के बचाव में आते हुए लिखा कि ये एक अच्छे व परिवार के बीच के प्यार की तस्वीर है.जिसमें पिता और बेटी के खूबसूरत संबंध दिख रहे हैं इसमें कुछ भी अश्लील देखने वाले स्वयं अश्लील हैं.
Read More

Post Top Ad

Your Ad Spot