काला हिरण शिकार मामले में क्यों नहीं आया करिश्मा का नाम, ये है सच्चाई

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई है। वे शनिवार को जेल से रिहा हो गए। इस मामले में सह आरोपी रहे सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था।

सलमान खान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। ये मामला 1998 का है। उस समय सलमान फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के बाकी स्टार्स भी उस वक्त जोधपुर में ही मौजूद थे जब ये मामला दर्ज हुआ था। लेकिन क्या आपने सोचा है इस मामले में सभी स्टार्स का नाम आया लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के नाम का जिक्र कहीं भी नहीं हुआ।

खबरों की मानें तो जब सलमान खान के साथ शिकार करने तब्बू, नीलम, सैफ, सोनाली सभी गए थे उस वक्त करिश्मा उनके साथ नहीं थी। खबरों की मानें तो करिश्मा उस वक्त जोधपुर में नहीं थी और यहीं वजह है कि करिश्मा का नाम इस केस में कभी नहीं आया।

इस फिल्म में आलोकनाथ, रीमा लागू, मोहनिश बहल, सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई थी।

सलमान खान को जोधपुर के सेशन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद देशभर में फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। सलमान को 50 हजार के मुचलकों की शर्त पर कोर्ट ने जमानत दी है। हालांकि सलमान खान को कोर्ट द्वारा रखी गई शर्त के अनुसार 7 मई को होने वाले सुनवाई में फिर से कोर्ट में आना होगा।
No comments:
Post a Comment