- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 7 April 2018

काला हिरण शिकार मामले में क्यों नहीं आया करिश्मा का नाम, ये है सच्चाई


HUM SATH SATH HAIN

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिल गई है। वे शनिवार को जेल से रिहा हो गए। इस मामले में सह आरोपी रहे सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था।

HUM SATH SATH HAIN

सलमान खान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था। ये मामला 1998 का है। उस समय सलमान फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के बाकी स्टार्स भी उस वक्त जोधपुर में ही मौजूद थे जब ये मामला दर्ज हुआ था। लेकिन क्या आपने सोचा है इस मामले में सभी स्टार्स का नाम आया लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के नाम का जिक्र कहीं भी नहीं हुआ।

              

खबरों की मानें तो जब सलमान खान के साथ शिकार करने तब्बू, नीलम, सैफ, सोनाली सभी गए थे उस वक्त करिश्मा उनके साथ नहीं थी। खबरों की मानें तो करिश्मा उस वक्त जोधपुर में नहीं थी और यहीं वजह है कि करिश्मा का नाम इस केस में कभी नहीं आया।

hum sath sath hain

इस फिल्म में आलोकनाथ, रीमा लागू, मोहनिश बहल, सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई थी।

HUM SATH SATH HAIN

सलमान खान को जोधपुर के सेशन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद देशभर में फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। सलमान को 50 हजार के मुचलकों की शर्त पर कोर्ट ने जमानत दी है। हालांकि सलमान खान को कोर्ट द्वारा रखी गई शर्त के अनुसार 7 मई को होने वाले सुनवाई में फिर से कोर्ट में आना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot