अफेयर पर रनबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'आलिया एक अच्छी...'
रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के कथित अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं.आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रनबीर ने अब इस पर चुप्पी तोडी है इशारों ही इशारों में अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है.

रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के कथित अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं, फिल्मी गलियारे इन दिनों इनके अफेयर की खबरों से पटा पड़ा है. आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रनबीर ने अब इस पर चुप्पी तोडी है इशारों ही इशारों में अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है.
रनबीर कपूर ने GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ''ये अभी बहुत नया है और इसके बारे में अभी से बात करके मैं कुछ गलत बयानबाजी नहीं करना चाहता. इस रिश्ते को अभी सांस लेने दीजिए और थोड़ा वक्त दें.''
वहीं, आलिया की तारीफ करते हुए रनबीर ने कहा, ''बतौर एक्टर और इंसान आलिया बेहद अच्छी हैं. उनके लिए इस वक्त अगर मैं कहूं कि सही शब्द क्या होगा जो उन्हें डिस्क्राइब करता है तो वो होगा 'बहना'. उसे बहने दो. जब मैं आलिया का काम देखता हूं या उसका काम देखता हूं तो लगता है मैं भी तो यही चाहता था.''

आलिया को याद है पहली मुलाकात
आलिया ने रनबीर से अपने रिश्ते को लेकर तो कभी कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कई बार उन पर क्रश होने की बात कही है. यहां तक कि उन्हें रनबीर से अपनी पहली मुलाकात भी याद है. आलिया ने कहा, 'रनबीर से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी जब मैं शायद ग्यारह साल की थी. उस वक्त रणबीर संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे. मुझे रनबीर के साथ एक फोटोशूट करना था.' इसके आगे आलिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, "उस वक्त मैं बहुत शर्मीली थी. फोटोशूट के लिए मुझे रनबीर के कंधे पर अपना सिर रखना था. लेकिन मैं ये नही कर सकी थी क्योंकि वो मेरे लिए बहुत ही शर्मीला पल था. लेकिन मुझे लगता है कि रनबीर मेरे करियर मैं काफी बड़े सपोर्टर रहे हैं. जब उन्होंने 'हाईवे' देखी थी तो फोन भी किया था. मैं भी 'सांवरिया' से लेकर अभी तक रनबीर के लिए हमेशा से वफादार रही हूं और हमेशा रहूंगी."
No comments:
Post a Comment