- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 10 May 2018

Cannes 2018 के रेड कार्पेट से पहले सामने आए दीपिका पादुकोण के ये Cute अवतार


दीपिका पादुकोण आज कान्स फिल्म फेसटिवल 2018 के रेड कार्पेट पर उतरने वाली हैं. इससे पहले वो कान्स के रेड कार्पेट लुक में सामने आएं दीपिका ने कान्स से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.


different looks of deepika padukone from cannes 2018

दीपिका पादुकोण आज कान्स फिल्म फेसटिवल 2018 के रेड कार्पेट पर उतरने वाली हैं. इससे पहले वो कान्स के रेड कार्पेट लुक में सामने आएं दीपिका ने कान्स से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया और खासतौर पर इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है. ऐसे में उनके फैंस दिल थाम कर विदेशी सरजमीं से उनकी तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. दीपिका ने मेट गाला 2018 में अपने रेड हॉट अंदाज से सबको हैरान कर दिया था. अब फ्रांस के कान्स से उनकी और भी तस्वीरें सामने आईं हैं.

                                                  

दीपिका ने कान्स से ये तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में प्लीटेड ड्रेस को एक स्ट्रीप्ड स्कर्ट के साथ पहने दिख रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने विंटेज इयररिंग्स और रेड हील्स पहने हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा 'जब आप कान्स में हैं, लॉरियल स्किन, लॉरियल हेयर, लॉरियल मेकअप, लॉरियल पेरिस इंडिया.' बता दें कि दीपिका पादुकोण लॉरियल इंडिया की ब्रांड एम्बेस्डर हैं.


इससे पहले दीपिका इस कैजुअल लेकिन बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं थी. उन्होंने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहना था और इसके साथ उन्होंने बेहद क्लासी व ट्रेंडी ग्लासेस भी लगाए थे. इस लुक उन्होंने न्यूड हील्स के साथ कम्पलीट किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए भी कैप्शन में दीपिका ने लिखा 'जब आप कान्स में हैं, लॉरियल स्किन, लॉरियल हेयर, लॉरियल मेकअप, लॉरियल पेरिस इंडिया.'


दीपिका ने कान्स से अपना ये लुक भी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वो अपनी ड्रेस को हवा में उड़ाती हुईं नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा 'फ्लोट लाइक कान्स, लॉरियल स्किन, लॉरियल हेयर, लॉरियल मेकअप, लॉरियल पेरिस इंडिया.'


इससे पहले दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला में अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को कायल कर चुकी हैं. फैशन के इस मशहूर शो में हॉलीवुड के नामचीन सितारे शामिल होते हैं लेकिन अब प्रियंका और दीपिका दोनों ही ऐसे समारोहों में नज़र आती हैं. दीपिका पादुकोण मेट गाला में रेड बैकलेस गाउन में पहुंचीं थी. हमेशा ही फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली दीपिका ने यहां अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस कर दिया. रेड गाउन के साथ दीपिका ने ब्लड रेड लिपस्टिक और स्टाइलिश इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. पिछले साल भी दीपिका इस समारोह में पहुंचीं थीं लेकिन अपने लुक से इंप्रेस नहीं कर पाई थीं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot