- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 10 May 2018

नेहा धूपिया की शादी होते ही वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना, आपने न सुना हो तो यहां सुनें


neha dhupia

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्ट्रेस और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिर बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी से आज शादी रचा ली। इनकी शादी की खबर अचानक सामने आने से सभी को एक झटका सा लगा। हालांकि झटका लगना भी सामान्य था क्योंकि एक ओर जहां पूरा बॉलीवुड सोनम कपूर और आनंद की शादी में बिजी था, वहीं इनकी शादी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल हुए। 



नेहा और अंगद की शादी सिख रीति-रिवाज के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में संपन्न हुई लेकिन इस पंजाबी शादी के होने से एक भोजपुरी गाना सोशल नेटवर्किंग साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है। 

bhojpuri song

इस कपल की शादी के बाद जो गाना वायरल हो रहा है दरअसल उसके बोल नेहा धूपिया के नाम से जुड़ा हुआ है। गाने के बोल हैं, 'हम बोल तानी तोर नेहा धूपिया।' इस गाने को 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना पिछले साल अक्टूबर को वेब म्यूजिक द्वारा यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया था।

Neha Dhupia

बता दें कि अंगद अपनी पत्नी नेहा से दो साल छोटे हैं। खैर प्यार में छोटा-बड़ा नहीं देखा जाता। वहीं, शादी की खबर को नेहा धूपिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंफर्म किया।
 फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला लिया। अब वो मेरा पति है।' 

Neha Dhupia

अपनी शादी के मौके पर नेहा सॉफ्ट पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। वहीं, दूसरी तरफ अंगद सफेद कलर की शेरवानी और पिंक कलर की पगड़ी में नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर मीडिया में पहले से कोई चर्चा नहीं थी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot