सीरियल 'ये है मोहब्बतें' पर भड़के फैन्स, बोले- बंद करो इसे, एकता ने कहा 'तो मत देखो'

एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' को सोशल मीडिया पर बंद करने की मांग उठ रही है। इसके चलते ट्विटर पर #EndYHM हैशटेग की बाढ़ आ गई है। लेकिन इन सबके बावजूद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पीछे ना हटते हुए यूजर्स को करारा जवाब दिया है।
यह है विवाद
दरअसल, इस शो को बंद करने की पीछे की वजह में मौजूदा कहानी के मुताबिक इश्तिा को अपने ही बेटे का मर्डर करते हुए दिखाया जा रहा है जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। और तो और इस शो में आठ महीने का लीप भी दिखाया गया है। बस इसी उधेड़बुन से परेशान दर्शकों ने इसे बंद करने की पूरजोर मांग कर डाली है।
दरअसल, इस शो को बंद करने की पीछे की वजह में मौजूदा कहानी के मुताबिक इश्तिा को अपने ही बेटे का मर्डर करते हुए दिखाया जा रहा है जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। और तो और इस शो में आठ महीने का लीप भी दिखाया गया है। बस इसी उधेड़बुन से परेशान दर्शकों ने इसे बंद करने की पूरजोर मांग कर डाली है।
No comments:
Post a Comment