- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 30 May 2018

श्रीदेवी के गुज़रने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा, मां के जाने का ग़म हमेशा रहेगा


जाह्नवी ने मशहूर मैगजीन 'वोग' के इंडिया संस्करण को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपनी मां से जुड़ी कई बातें बताई हैं.


janhvi kapoor talks about sridevi in her first ever interview with karan johar

बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. श्रीदेवी दुबई अपने एक रिश्तेदार की शादी अटेंड करने गई थीं. इस हादसे से पूरा कपूर परिवार सन्न रह गया था. लेकिन श्री के गुज़रने से सबसे बड़ा सदमा किसी को लगा, तो वो उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर ही थीं.

अपनी मां को खोने से दोनों बेटियां टूट गई थीं. ऐसे में उनके परिवार ने दोनों को संभाला. बोनी कपूर के बेटे और जाह्नवी-खुशी के सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर दुख की घड़ी में परिवार के साथ आए और मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का सहारा बने. मां श्रीदेवी की मौत के बाद अब पहली बार जाह्नवी कपूर का इंटरव्यू सामने आया है.



जाह्नवी ने मशहूर मैगजीन 'वोग' के इंडिया संस्करण को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी और अपनी मां से जुड़ी कई बातें बताई हैं. जाह्नवी के इस इंटरव्यू के फिल्ममेकर करण जौहर ने किया. श्रीदेवी के गुज़रने के बाद जाह्नवी ने पहली दफा इस इंटरव्यू में उनके बार में बात की.

इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने जाह्नवी से कहा, "श्रीदेवी के गुज़रने के बाद जब मैंने देखा कि पूरा परिवार एक साथ आ गया है तो मैं काफी इमोशनल हो गया था. इस पर जाह्नवी ने कहा, "इसने हमें सुरक्षित फील करवाया, मुझे लगता है पापा (बोनी कपूर) को भी. इसने हमें एक साथ बांध दिया. हमने मां को खोया है और मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी इस नुकसान से कभी उबर पाएगा."

आपको बता दें कि जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले वोग इंडिया के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है. जाह्नवी की फिल्म 'धड़क' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ये मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक है जिसको करण जौहर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे. फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot