- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 25 May 2018

वन पीस ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं स्वरा, यूं दिखा अनोखा रिप्लाई


'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान स्वार भास्कर की वन पीस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे ऐसे में स्वार का ट्रोलर्स को दिया जवाब भी देखने लायक है.


swara bhasker befitting reply to trollers on being compared to nirma child

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. कभी अपनी तस्वीरों को लेकर, कभी करियर को तो कभी फैशन स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक बनाते रहते हैं. ऐसे में अधिकतर सेलिब्रिटीज तो इसे हल्के में ही लेते हैं लेकिन कई बार वो यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे देते हैं. इस बार ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं अभिनेत्री स्वरा भास्कर.

दरअसल, स्वरा इन दिनों अपनी 1 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे में फिल्म की सभी लीड अभिनेत्रियां प्रमोशन के दौरान अपने फैशन स्टेटमेंट और आउटफिट्स को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं. स्वार भी इसी को लेकर ट्रोल हो गई है. स्वरा व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं.

ऐेसे में फैंस उन्हें 'निर्मा चाइल्ड' से कंपेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब स्वरा को जैसी ही यूजर्स से मिलने वाले इन कमेंट के बारे में पता चला, उन्होंने इस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया दे डाली. 'निर्मा चाइल्ड' के साथ वायरल हो रही अपनी तस्वीर को स्वरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यूजर्स को करार जवाब दिया. स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "मै कहूंगी कि ये वाकई काफी नोट करने वाली चीज है. मुझे मेरे बचपन के सपने की याद आ गई! मैं हमेशा से ही 'वॉशिंग पाउडर निर्मा चाइल्ड बनना चाहती थी!'"


स्वरा ने काफी सहजता से इसे हैंडल करते हुए सभी को जवाब भी दे दिया और ट्रोलर्स का मुंह भी बंद कर दिया. बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा के साथ करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तिलसानिया लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot