सैफ-शाहरुख के बाद अब बेटी इरा संग आमिर खान की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

इन दिनों स्टार्स से कहीं ज्यादा लाइमलाइट में उनकी खूबसूरत बेटियां रहती हैं. ऐसे में हाल ही में आमिर खान बेटी इरा खान के साथ महबूब स्टूडियो के बाहर नजर आए. इस दौरान उनकी काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं. जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं.

इस दौरान आमिर खान ने बेटी के साथ पैपराजी को जमकर पोज दिए.

ये तस्वीरें महबूब स्टूडियो की है. ऐसे में माना जा रहा है कि कही इरा जल्द ही बॉलीवुड में तो डेब्यू नहीं वाली.

बता दें कि इरा की उम्र अभी 21 साल है. स्टार डॉटर होने के नाते सभी को उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है.

सैफ अली खान-सारा अली खान औक शाहरुख खान-सुहाना की साथ में अक्सर तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन आमिर और उनकी बेटी इरा की ऐसी खूबसूरत तस्वीरें कम ही देखने को मिलती हैं.

बता दें कि इरा आमिर खआन और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.

इरा स्टार पार्टीज में भी बेहद कम नजर आती है.

पापा आमिर के साथ गाड़ी से वापस लौटतीं इरा.
No comments:
Post a Comment