- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 10 May 2018

'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा के पास हैं तीन बड़ी फिल्में, कहा- यकीन नहीं हो रहा


सान्या इस समय तीन फिल्मों में काम कर रही हैं जिनमें रितेश बत्रा की ‘फोटोग्राफ’, विशाल भारद्वाज की ‘चूड़ियां’ और आयुष्मान खुराना के साथ ‘बधाई हो’ शामिल हैं.


Yet to sink in that I'm an actor: Sanya Malhotra

अपनी पहली फिल्म ‘ दंगल ’ से चर्चाओं में आयी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं होता कि वह एक अभिनेत्री हैं. सान्या इस समय तीन फिल्मों में काम कर रही हैं जिनमें रितेश बत्रा की ‘फोटोग्राफ’, विशाल भारद्वाज की ‘चूड़ियां’ और आयुष्मान खुराना के साथ ‘बधाई हो’ शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो भी काम कर रही हूं, उससे संतुष्ट हूं. मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं एक अभिनेत्री हूं, मुझे लगता है कि यह मानने में मुझे थोड़ा समय लगेगा. मैं खुश हूं कि मैं बेहतरीन निर्देशकों और कलाकारों के साथ काम कर रही हूं जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी. मैं एक कलाकार के रूप में हर दिन का लुत्फ उठा रही हूं.’’

सान्या ने कहा, ‘‘अभिनय मेरे लिए बिल्कुल नयी चीज है. हर फिल्म के साथ मैं या तो खुद के या फिल्म निर्माण के बारे में नयी चीजें सीख रही हूं.’’

गैर फिल्म पृष्ठभूमि से आने वाली अभिनेत्री ने अपने संघर्ष के समय को याद करते हुए कहा, ‘‘ ‘दंगल’ जैसी फिल्म करने के बाद लोगों को लगता है कि मेरे लिए चीजें आसान हैं. जब मेरे हाथ में कुछ नहीं था, मेरा अपना एक तरह का सफर था. मैं उसे संघर्ष का दौर नहीं कहना चाहूंगी क्योंकि मैंने उस समय का भी आनंद उठाया. मैंने सीखा कि अपने अभिनय पर काम करते हुए मैं किस तरह से धैर्य बनाए रखूं.’’

सान्या ने कहा कि वह हंसल मेहता, ‘दंगल’ के निर्देशक नीतेश तिवारी और पूर्व सह कलाकर आमिर खान जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आमिर सर किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं तो मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगी. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे उसमें मौका देंगे.’’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot