- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Saturday, 26 May 2018

ऋतिक के साथ काम कर चुकी सोनिया मन को करीना की कार्बन कॉपी बता रहे है फैंस


करीना कपूर की तरह कातिलाना लुक्स देने वाली अभिनेत्री सोनिया मन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.


Meet Kareena Kapoor’s doppelganger Sonia Mann

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हमशक्ल की तस्वीरें को अक्सर ही सामने आती रहती हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, मलाइका अरोड़ा और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों की तरह दिखने वाली कई मॉडल्स और महिलाओं की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी. अब करीना कपूर की तरह कातिलाना लुक्स देने वाली अभिनेत्री सोनिया मन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.

कई पंजाबी और साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं सोनिया की इन तस्वीरो को करीना कपूर से कंपेयर करे फैंस थक नहीं रहे हैं. बता दें कि सोनिया को करीना का हमशक्ल तो नहीं बताया जा रहा लेकिन माना जा रहा है कि उनके लुक्स और आंखों के पोज को हू-ब-हू करीना कपूर जैसा बताया जा रहा है. फिल्मों की बात करें तो सोनिया ने 'हानी' और 'मेरे यार कमीने' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है.


इसके साथ ही सोनिया ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋकित रोशन के साथ मराठी फिल्म 'हृदयांतर' में भी काम किया है. लेकिन इस बार को करीना कपूर जैसे कातिलाना एक्सप्रेशंस को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. सोनिया का इंस्टाग्राम पर वैरिफाइड एकाउंट है जिसपर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.

सोनिया का सोशल मीडिया एकाउंट देखे तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों से पटा हुआ है. सोनिया की तस्वीरों पर फैंस लाइक और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफें करते नही थकते हैं. स्माइल से लेकर आंखों तक फैंस का मानना है कि सोनिया के लुक्स काफी हद तक करीना से मिलते जुलते हैं.


आपको बता दें कि लुक्स के साथ-साथ करीना कपूर और सोनिया में और भी समानताएं हैं. दरअसल, इन दोनों की ही राशि कन्या है और दोनों ही पूरी तरह से वीगन हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot