- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Friday, 25 May 2018

बर्थडे स्पेशल: सेक्सुअलिटी से लेकर शाहरुख से रिश्तों तक ये हैं करन के विवादित किस्से


बॉलीवुड के अनसूटेबल बॉय करन जौहर आज अपना 46वां जन्मदिम मना रहे हैं. करन अपना बर्थडे अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.


Birthday Special, Karan Johar Indian Film Director Birthday today

बॉलीवुड के अनसूटेबल बॉय करन जौहर आज अपना 46वां जन्मदिम मना रहे हैं. करन अपना बर्थडे अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में मना रहे हैं. उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें व वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं. जिसमें वो जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

उन्होंने न्यूयॉर्क में टैरेस पार्टी होस्ट की जिसमें उनके फ्रेंड्स मस्ती करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्त मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई आउट फिट में नजर आए. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

पहले सेक्स के लिए चुकाए थे पैसे

करन जौहर ने अपनी वर्जिनीटी के बारे में बात करते हुए ये बताया था कि उन्होंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनीटी खोई थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपने पहले सेक्स अनुभव के लिए पैसे चुकाए थे और उन्हें ये बेहद थकाउ लगा था. उन्होंने ये भी बताया कि ये अनुभव उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में किया था.


अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में की बात

अपनी ऑटो बायोग्राफी में उन्होंने एक पूरा चैप्टर अपनी सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में भी बात की. लेकिन इसमें उन्होंने बेहद चतुराई से इस बारे में लिखा. उन्होंने लिखा, 'मेरी सेक्सुअल ऑरिएंटेशन के बारे में सब जानते हैं. मुझे चिल्लाकर ये बयान करने की जरूरत नहीं है. मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां मुझे ऐसा कहने के लिए जेल भी भेजा जा सकता है. इसलिए करन अपनी जुबान से वो तीन शब्द कभी नहीं कहेगा जो लगभग सभी को मेरे बारे में पता है.'

शाहरुख संग रिश्तों पर भी की बात

करन जौहर एक्टर शाहरुख खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. अपनी किताब में करन ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए लिखा, 'आपको कैसा लगेगा अगर कोई आपसे पूछे कि क्या आप अपने भाई के साथ सोते हैं. हमारे रिश्तों में कितने भी उतार-चढ़ाव क्यों न आए हों शाहरुख मेरे लिए हमेशा एक पिता और बड़े भाई की तरह रहेंगे.' उन्होंने शाहरुख और अपने रिश्तों में आई खटास के बारे में लिखा,'' शाहरुख एक बहुत पोजेसिव दोस्त हैं. मैंने एक बार उसे हर्ट किया जब मैंने उसके बिना फिल्म बनाई. इसके बाद मैं खुद भी हर्ट हुआ जब मुझे महसूस हुआ कि अब वो भाईचारा हमारे बीच नहीं है जो पहले था. मैं ये कह सकता हूं कि हम दोनों ही दोस्त बिना किसी कारण के ही एक दूसरे से हर्ट हो गए थे''.


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot