अभिनेत्री ने खोला इंडस्ट्री का काला सच, एक रोल के लिए भेजे न्यूड वीडियो, फिर भी ऐसा हाल?

दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने हाल ही में कॉस्टिंग काउच का कड़ा विरोध किया। एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर टॉपलेस हो कर टॉलीवुड में कास्टिंग काउच के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक्ट्रेस के इस तरह से प्रोटेस्ट करने पर तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

श्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों की डिमांड पर न्यूड तस्वीरें और वीडियो भी भेजे ताकि उन्हें फिल्म में रोल मिल सके। श्री ने कहा, 'उन्होंने विडियो देखा और फिर भी कोई रोल नहीं दिया। यहां तक कि उन्होंने मुझे लाइव न्यूड विडियो करने को भी बोला।' अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म में रोल मांगने वाली अभिनेत्रियों का इसी तरह फायदा उठाया जाता है।

श्री ने यह भी कहा कि उनके तीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें मूवी आर्टिस्ट असोसिएशन (एमएए) की मेंबरशिप नहीं दी गई। श्री रेड्डी ने कहा कि मेंबरशिप कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद उन्हें कार्ड नहीं दिया गया। बता दें श्री ने “Mee Too” मूवमेंट के तहत बिना किसी का नाम लिए बताया था कि फिल्म में रोल एक्सचेंज करने के लिए उनसे एक महिला ने सेक्शुअल फेवर मांगा था।

कुछ दिनों पहले ही श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था। हाल ही में इस एक्ट्रेस के आरोपों के खिलाफ एक जाने माने डायरेक्टर, एक्टर और राजनेता ने पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
No comments:
Post a Comment