- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Sunday, 29 April 2018

सोनम कपूर की शादी पर पापा अनिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

बॉलीवुड में आजकल सोनम कपूर की शादी की बहुत चर्चा है. मुम्बई में होने जा रही सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में अब महज आठ दिन का वक्त बचा है. मगर न तो सोनम ने और न ही परिवार के किसी सदस्य ने‌ इसपर अब तक कोई बात की है.


sonam kapoor, anil kapoor's reaction on daughter sonam kapoor's marriage

बॉलीवुड में आजकल सोनम कपूर की शादी की बहुत चर्चा है. मुम्बई में होने जा रही सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में अब महज आठ दिन का वक्त बचा है. मगर न तो सोनम ने और न ही परिवार के किसी सदस्य ने‌ इसपर अब तक कोई बात की है.

ऐसे में हमें 19वें आईफा समारोह से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में अनिल कपूर से हमें सवाल पूछने‌ का मौका मिला. बेटी सोनम की शादी के सवाल पर अनिल कपूर ने कहा, "60 साल से मेरा परिवार इस इंडस्ट्री में है और मीडिया ने हमेशा से मेरे करियर और मेरे परिवार का साथ दिया है. सही वक्त पर सभी चीजें आप सभी को बता देंगे. कब, किस वक्त सारी जानकारी हम आपके साथ शेयर करेंगे."

अनिल कपूर ने आगे कहा, "बहुत जल्दी आपको पता चलेगा कि मेरे घर के बाहर रौशनी क्यों है और क्यों शहनाई बजनेवाली है. बहुत जल्द आप सभी को सबकुछ पता चल जाएगा. हम आपसे कुछ नहीं छुपाएंगे, सब चीजें आपके साथ शेयर करेंगे."

'रेस 3' में सलमान खान के साथ एक‌ बार फिर से काम‌ करने के अनुभव के‌ बारे में पूछने‌ पर‌ अनिल कपूर ने कहा, "सलमान के साथ मैंने काफी काम किया है. उनके साथ 4-5 फिल्में की हैं और ज्यादातर फिल्में लोगों को पसंद आईं हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को ये फिल्म भी पसंद आएगी."

सलमान की तारीफ करते हुए अनिल कपूर ने कहा, "सलमान के साथ जब मैं काम करता हूं तो मुझे लगता नहीं है कि मैं काम कर रहा हूं. उनके साथ काम करते हुए सेट पर एनर्जी काफी पॉजिटिव रहती हैं. वो मेहनत भी करते हैं, काम भी करते हैं और साथ ही हंसी-मजाक भी चलता रहता है."

अनिल कपूर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कभी-कभी ऐसा माहौल हो तो फिल्में अच्छी बनती हैं, मनोरंजक बनती हैं. 'रेस 3' भी आप लोगों को जरूर एंटरटेन करेगी." अनिल कपूर ने कहा, " सलमान खान ने दिल खोलकर 'रेस 3' बनाई है." बता दें कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'रेस 3' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी और सलमान खान भी इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot