- Bollywood News

Hot

Post Top Ad

Thursday, 12 April 2018

बहन जाह्नवी की ड्रेस पर आया कमेंट तो भड़क उठे भाई अर्जुन, ट्वीट कर दी गालियां


हाल ही में कपिल शर्मा ने एक वेब पोर्टल को उनकी खबरों के चलते ट्विटर के जरिए फटकार लगाई थी. अब इसी क्रम में अर्जुन कपूर ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को कोट करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है.


arjun kapoor abuse on twitter after they comment on janhvi kapoor

हाल ही में कपिल शर्मा ने एक वेब पोर्टल को उनकी खबरों के चलते ट्विटर के जरिए फटकार लगाई थी. अब इसी क्रम में अर्जुन कपूर ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को कोट करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. एक न्यूज पोर्टल ने जब जाह्नवी की ड्रेस को लेकर कमेंट किया तो अर्जुन कपूर भड़क उठे और ट्वीट कर जमकर गालियां दी.

अर्जुन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेबसाइट्स किसी की अटेंशन पाने के लिए इस प्रकार की खबरें पोस्ट करना शर्मनाक है. हमारे देश में लोग एक यंग लड़की को इस नजर से देखते हैं. इस पर शर्मिंदगी महसूस हो रही है.




आपको बता दें कि इस पोर्टल ने जिन तस्वीरों का जिक्र किया है वो असल में तस्वीरें बीती रात की हैं जब जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर अर्जुन कपूर के घर पहुंचे थे. बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर ने पूरे परिवार को बड़े बेटे की तरह संभाला हुआ है और इस काम में उनके साथ हर वक्त उनकी बहन अंशुला कपूर भी खड़ी नजर आती हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot